Sapna Chaudhary Dance Video: Sapna Chaudhary ने दिखाया अपने डांस का जादू, चीज लाजवाब गाने पर लगाए कातिलाना ठुमके, देखें वीडियो सपना चौधरी ‘तू चीज लाजबाब’ (Tu Cheez Lajbab) गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस गाने में वह सिंपल क्रीम एंड ब्लैक सूट में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
यह भी पढ़ें :-हार्दिक पांड्या की भाभी को देखते ही दीवाने हुए लोग, ख़ूबसूरती में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का को देती है टक्कर
डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सपना के लटके-झटके सिर्फ हरियाणा तक ही नहीं, देश-विदेश तक फेमस हैं. जहां उनके फैंस से लेकर हर कोई वीडियो को पसंद कर रहा है। इस वीडियो की खासियत यह है कि जिस गाने पर सपना ठुमक रही है वह गाना डीजे पर अक्सर बजाते हुए सुनाई देता है। जिस पर लोग डांस कर कर पागल हो जाते हैं। वह गाना है – तू चीज़ लाजवाब (Tu Cheez Lajawab), जिसपर सपना जबरदस्त लटके झटके मारती हुई दिख रही है।
Sapna Chaudhary ने दिखाया अपने डांस का जादू, चीज लाजवाब गाने पर लगाए कातिलाना ठुमके, देखें वीडियो
अपने डांस के जरिए सपना करोड़ों लोगों का दिल जीत चुकीं सपना चौधरी के परफॉर्मेंस की टिकट मिलना भी आसान नहीं होता, इसीलिए उनके डांस वीडियोज और स्टेज परफॉर्मेंस हमेशा से ही यूट्यूब पर ट्रेंड होते रहे हैं, वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लू कलर के सलवार सूट में कैसे सपना चौधरी अपनी बलखाती अदाओं से जादू चला रही है। सपना चौधरी को स्टेज प्रोग्राम पर डांस परफॉर्म करते हुए सामने बैठी ऑडियंस उनको टकटकी लगाए निहार रही है।
यह भी पढ़ें :-17kmpl माइलेज के साथ Honda ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती कार, चार्मिंग लुक और दमदार इंजन के साथ देखिए कीमत
Sapna Chaudhary ने दिखाया अपने डांस का जादू, चीज लाजवाब गाने पर लगाए कातिलाना ठुमके, देखें वीडियो आप दर्शक इस वीडियो को Sonotek Ragni नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जहां पर इस वीडियो को 1.8 मिलियन व्यूज मिले हुए हैं। जिसपर कई लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट भी किए गए हैं। कुछ इनके फैंस तो वीडियो पर कमेंट कर सपना की डांस और एक्सप्रेशन की तारीफ करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ रहे हैं। इससे अंदाजा लगा सकते हैं सपना की पॉपुलैरिटी कितनी हैं।