Sapna Choudhary को दिलकश अदाओं में स्टेज पर देख फैंस हुए बेकाबू, देखिए Video, Sapna Choudhary का दुपट्टा हवा में फर-फर लहराए और शोर ना मचे ये भला कैसे हो सकता है. एक बार फिर सपना ने धमाकेदार सूट पहन दुपट्टे को लहराया तो हंगामा मचना ही था और वही हुआ. अब सपना चौधरी(Sapna Choudhary) को लोग पसंद ही इतना करते हैं तो कोई कर भी क्या सकता है.
यह भी पढ़ें :-भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को छोड़ Nirahua ने Rinku Ghosh के साथ किया रोमांस, देखिए वीडियो
सपना के दीवानों की नहीं है कहीं कोई कमी
सपना चौधरी ने धमाकेदार सूट पहनकर स्टेज पर ऐसा डांस किया कि देखने वालों का दिल ही बन गया. जिस डांस परफॉर्मेंस की हम बात कर रहे हैं वो कुरुक्षेत्र में हुआ था जहां सपना ने हरियाणवी सॉन्ग बदली बदली लागे पर डांस किया था. ये गाना तो जबरदस्त है ही उससे भी जबरदस्त था सपना का इस गाने पर डांस. इस डांस परफॉर्मेंस के दौरान सपना पर जमकर नोट उड़ाए गए तो वहीं हंगामा होते होते भी रह गया था.
Sapna Choudhary को दिलकश अदाओं में स्टेज पर देख फैंस हुए बेकाबू, देखिए Video
यह भी पढ़ें :-Esha Gupta: मल्टी-कलर स्ट्रैपलेस ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही है ईशा गुप्ता, तस्वीरें देख दीवाने हुए फैंस
इतने सालों बाद भी हिट है सपना चौधरी
हम आपको बता दे की हरियाणवी इंडस्ट्री में यूं तो कई बड़े नाम आए और गए. लेकिन सपना चौधरी जब से आई हैं तब से वो छाई हुई हैं. शादी के बाद वो एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं लेकिन उनका जादू आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. उनके दीवानों की वाकई कमी नहीं है. आज भी सपना के बैक टू बैक कई गाने रिलीज हो रहे हैं और सभी सुपरहिट हैं.
Sapna Choudhary को स्टेज पर दिलकश अदाओं में देख फैंस हुए बेकाबू, देखिए Video, अगर ये कहा जाए कि सपना ने हरियाणवी इंडस्ट्री को एक अलग मुकाम दिया है तो ये बात गलत न होगी. आज भी सपना उसी तरह काम कर रही हैं जिस तरह 13 साल पहले किया करती हैं. जबकि आज उनके पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है. पिछले हफ्ते ही सपना चौधरी का लखमी चंद की रागनी गाना रिलीज हुआ है जो उनके फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है.