Sapna chaudhary Dance video: Sapna Choudhary ने गले में दुपट्टा डाल अपने ठुमकों से सबको बनाया दीवाना, भीड़ ने भी करदी नोटों की बारिश, आजकल भोजपुरी इंडस्ट्री और हरियाणवी डांसर का हर जगह खूब नाम है. हरियाणा की डांस क्वीन सपना चौधरी को तो हर कोई जानता है. सपना ने बेहतरीन गानों पर डांस किया है और लोगों ने उन्हें खूब पसंद भी किया है.
यह भी पढ़ें :-अमरीश पूरी की बेटी दिखती है परियों की रानी, हॉटनेस के आगे Aishwarya Rai और Malaika Arora भी है फ़ैल
सपना चौधरी हमेशा ही अपने अनोखे अंदाज से छाई रहती हैं। सपना चौधरी आज एक ऐसा पॉपुलर फेस बन चुकी है, जिनके चाहने वालों में कोई कमी नहीं है। इनके गाने अधिकतर वेडिंग या पार्टीज में बजते हुए सुनाई देते है। जिसे सुनते ही लोगों में एक करंट सा दौड़ पड़ता है।
Sapna Choudhary ने गले में दुपट्टा डाल अपने ठुमकों से सबको बनाया दीवाना, भीड़ ने भी करदी नोटों की बारिश
पना का मदहोश करने वाला अंदाज सभी को पसंद आता है. सपना चौधरी का डांस देख हर कोई पागल हो जाता है. वहीं वायरल हो रहा सपना चौधरी का गाना ‘हम छोरे जाट का’ (Hum Chhore Jaat ka Song) इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। जिसमें सपना पूरे स्टेज को कवर कर डांस कर रही हैं। इनके एक्सप्रेशन और डांस स्टेप इतने धांसू है कि कोई भी देख लें तो वो नाचने पर मजबूर हो जाएं।
यह भी पढ़ें :-तारक मेहता शो के अब्दुल की पत्नी लगती है हुस्न की मलिका, खूबसूरती के सामने Babita Ji और Malaika Arora भी है फीकी
हम आपको बता दे की वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी स्टेज पर अपने फैंस के बीच घिरी हुई हैं। इनका डांस देखने के लिए लोग दूर- दूर से दौड़ते आएं है। आप इस वीडियो को sapna Entertainment यूटयूब चैनल पर देख सकते है। जहां इस वीडियो को 8 दिन में 48k बार देखा जा चुका है।
Sapna Choudhary ने गले में दुपट्टा डाल अपने ठुमकों से सबको बनाया दीवाना, भीड़ ने भी करदी नोटों की बारिश, कई लोग इसे शेयर लाइक और कॉमेंट भी जमकर कर रहे है। सपना को देखने वालों की भीड़ इतनी है कि इससे पता लगता है इनके पुराने सॉन्ग वीडियो को लोग बेहद पसंद करते है। तभी ये डांसर पर यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड करतीं रहती है।