सपना चौधरी ने कमर हिलाकर उड़ाए दर्शकों के होश, तेज़ी से वायरल हुआ ये वीडियो, देखिए सुपरहिट डांस, हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी को कौन नहीं जानता। सपना चौधरी आज एक डांसर सिंगर से ज्यादा एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। सपना चौधरी ने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। सपना चौधरी आज केवल हरियाणा और भारत में ही सीमित नहीं हैं, उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में फैली हुई है।
यह भी पढ़ें :-Akshara Singh के साथ पलंगतोड़ रोमांस करते दिखें Khesari Lal Yadav,…
सी डांसर के नाम से मशहूर सपना चौधरी का नाम हर कोई जानता होगा और लोग उनके डांस के दीवाने हैं। उनके फैंस दिल खोलकर कमेंट लाइक शेयर करते हैं । सोशल मीडिया पर जैसे ही उनकी कोई वीडियो अपलोड होती है। तो कुछ ही घंटे में मिलियंस में व्यू पा जाती है। ऐसे में एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें सपना चौधरी ने एक गाने पर डांस किया। गुस्से में सुथरी लागे इस सॉन्ग पर सुपरहिट डांस किया और उनके फैंस ने दिल खोलकर जी डांस वीडियो को खूब सहराया है।
सपना चौधरी ने कमर हिलाकर उड़ाए दर्शकों के होश, तेज़ी से वायरल हुआ ये वीडियो, देखिए सुपरहिट डांस
यह भी पढ़ें :-पंकज त्रिपाठी की बेटी अपनी ख़ूबसूरती से देती है Aishwarya Rai…
सपना चौधरी हुई अपने गाने पर बावरी
सपना के डांस को देखने के लिए लोग इवेंट वेन्यू पर तो जाते ही हैं, लेकिन यू-ट्यूब पर भी उनके डांस ने धमाल मचा रखा है। सपना चौधरी ने कमर हिलाकर उड़ाए दर्शकों के होश, तेज़ी से वायरल हुआ ये वीडियो, देखिए सुपरहिट डांस, गुस्से में सुथरी लागे, पर किया झनाटेदार डांस । यूट्यूब पर गाना हो गया वायरल ,आप ही देखें इस मजेदार वीडियो को । सब कुछ छोड़ छोड़ खुद भी नाचने लगे उनके फैंस। सपना चौधरी का यह मजेदार डांस देखकर पब्लिक भी दीवाने हो गई।