Tuesday, November 28, 2023
HomeमनोरंजनSapna Choudhary ने ऑरेज कलर के सूट में कमर पर कमर पर...

Sapna Choudhary ने ऑरेज कलर के सूट में कमर पर कमर पर चुन्नी बांधकर लगाए देसी ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

Sapna Choudhary ने ऑरेज कलर के सूट में कमर पर कमर पर चुन्नी बांधकर लगाए देसी ठुमके, वीडियो हुआ वायरल, जवां दिलों की धड़कन सपना चौधरी ने पहली बार देश से बाहर अपने लटकों-झटकों से लोगों को दीवाना बनाया। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, नहीं देखे तो क्लिक करें। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो आए दिन वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनका बैरी पल्लू उनका साथ छोड़ता नजर आता है।

यह भी पढ़ें :-Creta की बादशाहत खत्म कर देगी Nissan Magnite, दमदार माइलेज और लक्जरी लुक के साथ कीमत इतनी कम 

Sapna Choudhary के बैरन पल्लू पर बरसने लगे नोट

देश में लोगों को दीवाना बनाने के बाद सपना अब दुनिया में अपनी पहचान कायम करने निकली हैं, देसी क्वीन Sapna Choudhary Video का हाल ही में ‘ ‘बैरन पल्लू’ गाना रिलीज हुआ है जो लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है।इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके बार देख है. इस वीडियो में सपना ऑरेज कलर के सूट में अपनी चुनरी को उड़ाते हुए डांस करते नजर आ रही है।

Sapna Choudhary ने ऑरेज कलर के सूट में कमर पर कमर पर चुन्नी बांधकर लगाए देसी ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें :-OnePlus के लिए आफत बना Vivo का 5G स्मार्टफोन, धांसू कैमरा क्वालिटी और फीचर्स ने लड़कियों को बना डाला दीवाना

सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर हैं, जो हर किसी के दिलों पर कब्जा कर बैठी हैं, सपना चोधरी की बदन से उड़ती चुनरी को देख जवान के नही पास पैठे ताऊ भी वेकाबू होकर पैसा उड़ाने को मजबूर हो जाते है। सपना चौधरी का यह गदर वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है।

Sapna Choudhary ने ऑरेज कलर के सूट में कमर पर कमर पर चुन्नी बांधकर लगाए देसी ठुमके, वीडियो हुआ वायरल, हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने विक्की काजला के हरियाणवी ट्रैक, “सताया ना करे ” पर जोरदार ठुमके लगाते हुए मंच पर आग लगा दी है. दर्शक भी उनके जोश को देख बेकाबू होकर तालियां बजा रहे हैं. यह वीडियो भले ही काफी पुराना है, लेकिन लोगों का जोश आज भी उतना ही दिखाई दे रहा है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular