Haryana hot: Sapna Choudhary ने टाइट सूट में किया ऐसा डांस, ताऊ भी हो गए लट्टू, आप भी देखें ये वीडियो, सिंगर और डांसर Sapna Choudhary की लोकप्रियता सिर्फ हरियाणा नहीं, बल्कि पूरे भारत में हैं। इसी वजह से उनके गानों और डांस वीडियो की जबर्दस्त डिमांड रहती हैं। पिछले दिनों मां बनी Sapna Choudhary काफी समय से स्टेज शो से दूर हैं, लेकिन उनके डांस वीडियो धूम मचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-Amrapali dubey और Nirahua का अभी तक का सबसे रोमांटिक वीडियो, सोफा तोड़ नजारा देख हिल गया इंटरनेट
हम आपकोबता दे की अब इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary ) का एक पुराना गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है और यह गाना इतना मशहूर है कि यह जब भी सोशल मीडिया पर आता है लोग बार-बार इसे देखना पसंद करते हैं। हम यहां बात कर रहे हैं सपना चौधरी के सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गाने तेरी आंखों का यो काजल के बारे में।
Sapna Choudhary ने टाइट सूट में किया ऐसा डांस, ताऊ भी हो गए लट्टू, आप भी देखें ये वीडियो
हम आपको बता दे की तेरी आंखों का यो काजल गाने में सपना चौधरी (Sapna Choudhary ) किसी स्टेज पर डांस कर रही है। उन्हें इस अंदाज में देखने के बाद भीड़ बेकाबू हुए जा रही है। लोग उनके दीवाने हैं। यह गाना इंटरनेट पर भी काफी वायरल है। इस गाने को अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर 441 मिलियन बार देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें :-सीआईडी के इंस्पेक्टर अभिजीत की पत्नी दिखती है जन्नत की अप्सरा, कर्वी फिगर के आगे Aishwarya Rai भी भर्ती है पानी
हालांकि इसे पोस्ट किए हुए 5 साल का समय बीत चुका है और लगभग 2 मिलियन लोगों ने इस गाने को लाइक किया है। सूत्रों की माने तो यही वह गाना है जिसने सपना चौधरी को रातों-रात दुनिया भर में मशहूर कर दिया था।
Sapna Choudhary ने टाइट सूट में किया ऐसा डांस, ताऊ भी हो गए लट्टू, आप भी देखें ये वीडियो, इस गाने पर दुनिया के तमाम बड़े-बड़े सेलिब्रिटी की रिल भी मौजूद है। गाने के अंदर वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के बीच सपना को लेकर किस तरह की दीवानगी है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं।