Sarangpur News: 10 वर्षी मासूम बच्चे के सामने पत्रकार बाप को बीच सड़क पर गोली मार कर बेरहमी से की हत्या

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Sarangpur News: 10 वर्षी मासूम बच्चे के सामने पत्रकार बाप को बीच सड़क पर गोली मार कर बेरहमी से की हत्या

Sarangpur News/संवाददाता सऊद खान :- 10 वर्षी मासूम बच्चे के सामने पत्रकार बाप को बीच सड़क पर गोली मार कर बेरहमी से की हत्या देश में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं है। आज सलमान तो कल फिर किसी पत्रकार का है नंबर हो सकता है. ऐसा ही मामला सारंगपुर से सामने आया है जहां एक 30 वर्षीय पत्रकार सलमान अली उसके 10 वर्षी बेटे के सामने कुछ अज्ञात बदमाशों ने सर में गोली मारी थी सामने अस्पताल ले जाते वक्त पत्रकार सलमान अली की मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़िए :- Punch का सिस्टम हिला देगी Maruti की चार्मिंग लुक वाली दमदार कार

मंगलवार को करीब रात 9 बजे का हे जहा सारंगपुर के सिविल अस्पताल और जनपद पंचायत के सामने की हे। जहां एक 30 वर्षीय पत्रकार सलमान अली उसके 10 वर्षी बेटे के सामने कुछ अज्ञात बदमाशों ने सर में गोली मारी थी सामने अस्पताल ले जाते वक्त पत्रकार सलमान अली की मृत्यु हो गई।

गणेश चतुर्थी के पर्व पर सारंगपुर नगर में बड़े स्तर पर गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है जहां रात भर चल समारोह और झांकियां निकल जाती है। नगर में हजारों की तादाद में लोग चल समारोह में शामिल होते हैं।घटनास्थल जिस जगह का है वहां पर से गणेश चतुर्थी चल समारोह होता हुआ निकलता है।

नगर में काफी तादाद में आसपास के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। घटना स्थल नगर का जाना माना स्थान कहलाता है वहीं से थोड़ी दूरी पर एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय और थोड़ी ही दूरी पर जनपद पंचायत और सामने सिविल हॉस्पिटल मौजूद है।चौराहे पर जगह-जगह कैमरे मौजूद है,वही बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि SDOP अरविंद ठाकुर भी घटनास्थल से 100 फीट की दूरी पर थे।

यह भी पढ़िए :- NPS Vatsalya Scheme: वित्तमंत्री ने किया बड़ा ऐलान! जमा कर सकेंगे माता-पिता अपने बच्चों के लिए पेंशन देखे योजना के बारे में

जैसे ही एसडीओपी अरविंद ठाकुर ने गोली चलने की आवाज सुनी वाहन दौड़ कर गए और सलमान अली को उठाकर अस्पताल ले गए जहां उनको डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।आपको बता दे कि सलमान अली के ऊपर पिछले साल भी जानलेवा हमला किया गया था जिससे उनको गंभीर चोटे भी आई थी।

वहीं बुधवार को 2:00 बजे सलमान के जनाज़े में हजारों की तादाद में लोग आए। और सारंगपुर के सभी पत्रकार मौजूद थे. वही सारंगपुर के सभी पत्रकारों के दिलों में दहशत का ही माहौल है. वही थाने पर FIR कर जांच में जुटी पुलिस और नगर के तमाम सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं।

Also Read:-

12 लाख नौकरियों का अवसर, 100 दिनों में मिली 3 लाख करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी

Arvind Kejriwal: अरविन्द केजरीवाल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा अब कौन होगा सीएम पद का दावेदार

Rojgar Sangam Bhatta Yojna: लाड़ली बहना के बाद अब युवाओ को हर महीने 1500 रुपए देगी सरकार जाने कैसे करे आवेदन

बैंक के लोन के जाल में डूब गए तो फटाफट कर ले ये 5 काम, उतर जायेगा कर्ज का बोझ

कर्मचारियों के लिए खुशखबर! EPS-95 पेंशनधारीयो की बढ़ गयी पेंशन

You Might Also Like

Leave a Comment