Tuesday, November 28, 2023
Homeखेती किसानीसरकार ने किया कुछ ऐसा टमाटर हो गए इतने सस्ते लोगो में...

सरकार ने किया कुछ ऐसा टमाटर हो गए इतने सस्ते लोगो में छाया खुशियों का माहौल, जानिए अब क्या है टमाटर के रेट

Tomato Prices updates: सरकार ने किया कुछ ऐसा टमाटर हो गए इतने सस्ते लोगो में छाया खुशियों का माहौल जानिए अब क्या है टमाटर के रेट जैसा की आपको बता दे की टमाटर के दामों में इस समय देश में काफी ज्यादा है इसको लेकर केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर और कुछ अन्य क्षेत्रों में रविवार से टमाटर 80 रुपये किलोग्राम के भाव पर बेचने का ऐलान किया है. दरअसल टमाटर की ऊंची कीमतों से आम लोगों को राहत देने के लिए पहले सरकार इसकी बिक्री 90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कर रही थी. सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन के जरिये रियायती 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी शनिवार को कुछ अन्य शहरों में सरकार ने रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है. सरकार ने देश में कई स्थानों पर 90 रुपये की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी.

यह भी पढ़िए- माइलेज की मूरत और Hero की नई सूरत Splendor Xtec का दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स लूट रहे महफ़िल, लुक में बिलकुल सोनपरी…

इस तरह आप खरीद सकोंगे आधे दाम में

कुछ बयान में कहा गया है कि देश में 500 से अधिक स्थानों से मिली सूचनाओं के आधार पर सरकार ने स्थिति का आकलन किया है. अब सरकार ने रविवार 16 जुलाई से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर की बिक्री करने का फैसला किया है. सरकारी बयान में कहा गया है कि देश की सहकारी समितियों, भारतीय राष्ट्रीय कृषि विपणन संघ (NAFED) और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई स्थानों पर रविवार से 80 रुपये किलो के भाव पर टमाटर की बिक्री शुरू हो गई है. सोमवार से कुछ और शहरों में रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की जाएगी.

बहुत सी जगह अभी भी 250 रूपये किलो है दाम

एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए शुक्रवार से सहकारी समितियां एनसीसीएफ और नेफेड केंद्र की ओर से मोबाइल वैन के जरिये टमाटर बेच रही हैं. इस साल की मानसूनी बारिश और कम उत्पादन के सीजन की वजह से देश के प्रमुख शहरों में खुदरा बाजारों में टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. कई शहरों में तो यह 250 से 300 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है.

कुछ दिनों पहले ये था रेट

सरकार के अनुसार, शनिवार को टमाटर का अखिल भारतीय औसत दाम लगभग 117 रुपये प्रति किलोग्राम था. उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की औसत अखिल भारतीय खुदरा कीमत शनिवार को 116.86 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि अधिकतम कीमत 250 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम 25 रुपये प्रति किलोग्राम थी. टमाटर का मॉडल दाम 100 रुपये प्रति किलो था.

सरकार ने किया कुछ ऐसा टमाटर हो गए इतने सस्ते लोगो में छाया खुशियों का माहौल, जानिए अब क्या है टमाटर के रेट

कुछ महीने पहले हुआ था कुछ ऐसा

कृषि मंडियों और एक्सपर्ट्स के मुताबिक टमाटर की कीमतें आमतौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर की अवधि के दौरान बढ़ती हैं. ये आमतौर पर कम उत्पादन के महीने होते हैं. वहीं एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक ए. जोसफ चंद्रा ने कहा कि टमाटर मदनपल्ली (आंध्र प्रदेश), कोलार (कर्नाटक) और सांगानेरी (महाराष्ट्र) से खरीदे जा रहे हैं. एनसीसीएफ ने पिछले दो दिन में 35000 किलोग्राम टमाटर बेचे हैं.

यह भी पढ़िए- किसानो को कम समय में मालामाल बना देंगी ये खेती, जानिए पूरी डिटेल्स

जल्द होंगा टमाटर सस्ता

उन्होंने कहा कि रविवार को दिल्ली-एनसीआर में 20000 किलोग्राम, वाराणसी में 15000 किलोग्राम, लखनऊ और कानपुर में 10000 किलोग्राम टमाटर बिकने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि NCCF ने शनिवार को लखनऊ में लगभग 7000 किलोग्राम टमाटर बेचा. इससे टमाटर का थोक दाम 130 रुपये से घटकर 115 प्रति किलोग्राम पर आ गया. 

अधिकारियो का कहना है ये

अधिकारियों का कहना है कि टमाटर की बिक्री 80 रुपये प्रति किलो के भाव पर करने से आने वाले दिनों में इसके दाम और नीचे आएंगे. अभी एनसीसीएफ मोबाइल वैन और दिल्ली-एनसीआर में नेफेड के स्वामित्व वाले 4-5 आउटलेट के जरिये से टमाटर बेच रहा है. इसकी बिक्री आज रविवार से केंद्रीय भंडार की खुदरा दुकानों के माध्यम से शुरू हो गई है

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular