छपारा/ संवादाता बीरेंद्र: थाना छपारा के अंतर्गत चमारी खुर्द क्षेत्र में लगभग कई लोगों के लिंक खोलने पर काटे पैसे किशोर ठाकुर ने बताया की जय प्रकाश डेहरिया के मोबाइल से ग्रुप पर मैसेज आया जिसे मेरे घर के किसी सदस्य ने उसे लिंग को खोल लिया मुझे जब तक पता चलता मेरे फोन पे से लगभग 12 00 रुपे कट चुके थे और मेरा व्हाट्सएप हैक हो गया जिससे मेरा नंबर जिस ग्रुप में ऐड था उसमें ऑटोमेटिक मैसेज जाने लगे पहले भी अनिल वंशकार के ₹10000 कट चुके हैं उन्होंने थाना में रिपोट भी किया था यह लिंक कई प्रकार से आती है।
पीएम आवास, पीएम किसान, एवं कहीं कहा जाता है की पीएम आवास की नई लिस्ट आई है कही नया अपडेट पीएम किसान का आया है , इससे भोले भाले किसान इस लिंक को खोल लेते हैं इनका मोबाइल हैक हो जाता है। और पे फोन से कैसे कट जाते हैं सावधानी बरते किसी भी ग्रुप पर लिंक आए तो तुरंत डिलीट कर देना चाहिए, लिंक को टच ना करें ।