Wednesday, November 29, 2023
Homeटेक्नोलॉजीसस्ते से सस्ते दामों में मिल रहा है Realme का नया Smartphone,...

सस्ते से सस्ते दामों में मिल रहा है Realme का नया Smartphone, देखें क्या है ऑफर्स और कैसी है बैटरी

सस्ते से सस्ते दामों में मिल रहा है Realme का नया Smartphone, देखें क्या है ऑफर्स और कैसी है बैटरी, आजकल मार्केट में ढेरों स्मार्टफोन्स मौजूद है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी के फोन्स हमारे देश में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। यह कंपनी किफायती दामों से लेकर महंगे दामों तक के फोन आपको प्रदान करती है। अब आपको रियलमी कंपनी का एक फोन 108MP कैमरे के साथ काफी कम कीमत पर मिल रहा है। इस फोन का नाम Realme C53 है। इस फोन के दाम अब पहले से काफी सस्ते हो गए हैं। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को कई ऑफर्स के साथ काफी सस्ते में दिया जा रहा है। आइए अब हम आपको इस तगड़े स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताते है।

यह भी पढ़े: ऑफर ही ऑफर दीवाली से पहले Iphone हुए सस्ते, ग्राहकों ने मचा दिया हुड़दंग, ऐसे उठाए मौके का फायदा

Realme C53 की कीमत और ढेरों ऑफर्स

Realme C53 Clears NBTC Certification; Could Debut Soon with 5000mAH Battery  and 33W Charging - MySmartPrice

इस Realme C53 पर आपको कई सारे ऑफर्स देखने को मिल जाते है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर 16% की छूट के बाद में इस फोन को 9,999 रुपए में बेचा जा रहा है। यदि आप इस फोन की खरीदारी Flipkart Axis बैंक कार्ड से करते हैं तो आपको 5% की अतिरिक्त छूट मिलती है। वहीं पर 9,450 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस प्रकार से आप इन ऑफर्स का लाभ उठाकर इस फोन को काफी कम दामों में खरीद सकते हैं। Realme C53 का यह फ़ोन आपको मार्केट में कई सारे ऑफर्स के साथ मिल रहा है।

यह भी पढ़े: नए Smartphone आते ही आधी से भी कम कीमत में मिल रहा Samsung Galaxy S21 FE 5G, देखें पूरी खबर

Realme C53 के फीचर्स और पॉवरफुल बैटर

Realme Pad 2, Realme C53 launched in India: Check price, specs, offers, and  more - BusinessToday

Realme C53 में आपको ढेरों फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी दी हुई है। जो की 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Realme C53 में आपको बेहद तगड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है।

Realme C53 launched; Check sale date, price, and specs | Mobile News

Realme C53 का यह स्मार्टफोन बेहद शानदार है। इसके अलावा आपको टाइप सी यूएसबी केबल भी दी जाती है। इस फोन में 6.74 इंच का टच स्क्रीन एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। जो की 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें Unisoc T612 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है तथा यह फोन एंड्रॉयड 13 के आधार पर रन करता है। Realme C53 का यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular