70 साल पुराने तालाब की मेड टूटी, आसपास की कॉलोनियां हुई पानी से लबालब,गेट पर लटककर बची 2 बच्चो की जान

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
70 साल पुराने तालाब की मेड टूटी, आसपास की कॉलोनियां हुई पानी से लबालब,गेट पर लटककर बची 2 बच्चो की जान

सतना में 70 साल पुराने नारायण तालाब की बंधी हुई मेड टूट गयी । तालाब का पानी पास की कॉलोनियों में भर गया। घरों के अंदर रखा सामान भी खराब हो गया। कार और बाइक भी डूब गई। दो बच्चे अपनी जान बचाने के लिए गेट पर लटक गए। पुलिस की मदद से लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। साथ ही तेज बहाव में फंसी एक महिला और एक पुरुष को भी बचा लिया गया।

यह भी पढ़िए :- शुगर की समस्या से हो गए परेशान तो कर ले काली लहसुन का सेवन एक हफ्ते में दिखने लगेगा जादू

यह घटना मंगलवार दोपहर हवाईपट्टी मार्ग पर उताईली में नारायण तालाब पर हुई। घटना की जानकारी मिलते ही महापौर योगेश तमराकर, कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी अशुतोष गुप्ता, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना मौके पर पहुंचे। नगर निगम के कर्मचारियों के साथ ही होमगार्ड, राजस्व टीम और पुलिस बल भी बुलाया गया। इसके बाद तालाब के टूटे तटबंध की मरम्मत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया।

पानी उतरा, घरों में कीचड़ और मलबा तालाब का पानी भी अपने साथ कीचड़ और मलबा लाया। लोगों के घरों में पानी उतर गया है, लेकिन कीचड़ और मलबा अभी भी भरा हुआ है। लोगों का कहना है कि पानी कुछ ही मिनटों में भर गया। किसी को सोचने और समझने का मौका नहीं मिला।

पॉश कॉलोनी एमराल्ड ग्रीन में भी भरा पानी

नारायण तालाब से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शहर की पॉश कॉलोनी एमराल्ड ग्रीन भी जलमग्न हो गई। कॉलोनी में मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स के अलावा डुप्लेक्स भी बने हैं। नारायण तालाब का पानी इस कॉलोनी के पूरे पार्किंग क्षेत्र और भूतल पर बने कुछ डुप्लेक्स में घुस गया है। पार्किंग में खड़े लोगों के वाहन पानी में डूब गए हैं।

यह भी पढ़िए :- Bhopal News: RGPV मामले में ED ने मारा कुलपति और रजिस्ट्रार के घर छापा

गेट पर लटककर जान बचाने में कामयाब हुए 2 बच्चे

तालाब के पानी के बहाव में एक महिला और एक पुरुष बह गए थे। पुलिस और नगर निगम के लोगों ने उन्हें बचा लिया। तेज बहाव में दो बच्चे भी फंस गए थे। वे गेट पर चढ़कर खुद को बचा रहे थे। पुलिस ने उन्हें भी सुरक्षित बचा लिया।

Also Read :-

Gold Price Today: सोने के दामों में हुई बड़ी गिरावट जान ले आपके शहर के ताजा दाम

MP Cabinate: मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक आज इन बड़े प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

Indore Manmad Railway Line: इंदौर-मनमाड के बीच नई रेल लाइन को कैबिनेट ने दी मंजूरी,बढ़ेगी मुंबई और दक्षिणी राज्यों के बीच कनेक्टिविटी\

Sampada App: सम्पत्तियो के नामान्तरण प्रक्रिया को आसान बनाएगा संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर, जाने कैसे

Mousam Update:मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी,हाई अलर्ट पर यह एरिया

You Might Also Like

Leave a Comment