Desi Jugad: स्कूटर के हैंडल से शख्स ने बनाया आधुनिक कल्टीवेटर, इस जुगाड़ के आगे सब फेल है, जानिए कैसे जुगाड़ हो और देसी हो तो उसकी बात ही कुछ और होती है। इंटरनेट पर देसी जुगाड़ को काफी पसंद भी किया जाता है, भारत के तेजस्वी लोग नए नए जुगाड़ का अविष्कार करते रहते है आज हम आपको ऐसे ही एक जुगाड़ की कहानी बताने जा रहे है किसान के इस अनोखे देसी जुगाड़ के बारे में जिससे किसान कम समय में अधिक काम कर सकता है.
यह भी पढ़ें :-Bajaj Pulsar की डिमांड कम करने आ गई TVS Raider, स्टैण्डर्ड फीचर्स और Stylish लुक के साथ देखिए कीमत

इसलिए आज हम आपके लिए देश में बने कुछ ऐसे जुगाड़ की तस्वीरें लेकर आए हैं जो आपको हंसा- हंसाकर बेहाल कर देंगे, भारत के जुगाड़ का कोई तोड़ नहीं है आये दिन बड़े बड़े अविष्कार से लेकर हर तरह के जुगाड़ करने में आगे है यह भारत देश भारत का नाम तो जुगाड़ के मामले में बाहरी देसो में भी चलता है और भारत के जुगाड़ आये दिन इंटरनेट पर बेहद वायरल होते नजर आते है और इस वजह से हमारे भारतीय जुगाड़ों की काफी चर्चा होती है और सभी लोगो तक हमारे जुगाड़ पहुंचते है.
Desi Jugad: स्कूटर के हैंडल से शख्स ने बनाया आधुनिक कल्टीवेटर, इस जुगाड़ के आगे सब फेल है, जानिए कैसे

जुगाड़ के मामले में भारतीयों का जवाब नहीं है। ‘जुगाड़ टेक्नोलॉजी’ को लेकर पूरी दुनिया में भारत की एक अलग पहचान है। जुगाड़ सी बनी चीजों के एक से एक मजेदार वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, किसान भाई इस की मदद दे लगभग सभी फसलों से बहुत आसानी से खरपतवार हटा सकते हैं। और इस सभ में आने वाले लेबर के खर्चे को बचाया जा सकता है। इसकी सबसे ख़ास बात ये है कि ये किसी सस्ती 100 सीसी वाली बाइक पर भी बहुत आसानी से काम करता है।
यह भी पढ़ें :-Monalisa Photos: मोनालिसा ने पीले अनारकली सूट में लूट ली लाइमलाइट, सोशल मीडिया पर मचाई खलबली
स्कूटर के हैंडल से शख्स ने बनाया आधुनिक कल्टीवेटर, इस जुगाड़ के आगे सब फेल है, जानिए कैसे स्कूटर के हैंडल से शख्स ने बनाया आधुनिक कल्टीवेटर ऐसा कल्टीवेटर तैयार करने के लिए एक बाइक के पीछे दो टायर फिट कर दिए गए हैं और इसके पीछे एक कल्टीवेटर जैसा सिस्टम लगाया गया है। ये बिलकुल एक छोटे ट्रैक्टर की तरह काम करता है। लागत की बात करें तो इसको बनाने में लगभग 25000 रूपये की लागत आती है।