Toyota Rumion: Scorpio का गला घोटने में सक्षम है Toyota की यह 8 Seater कार, 27KMPL के माइलेज के साथ फीचर्स है धकाधूड़, टोयोटा कंपनी के SUV Cars को भारत में काफी पसंद की जाती है। हाल ही में टोयोटा ने भारत में अपनी नई कार टोयोटा रूमियन को लॉन्च किया है। टोयोटा रूमियन एक 8 सीटर कार है, जिसे भारत में मात्र 8 लाख रुपए के कीमत में लॉन्च की गई है। यह कार मार्केट में अपना कमाल करने आ रही है। आइए इस कार के बारे में विस्तार से जानते है।
टोयोटा रूमियन की जबरदस्त कार

टोयोटा रूमियन की यह कार बेहद जबरदस्त है। टोयोटा की इस कार में आपको दमदार फीचर्स और काफी अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिलती है। टोयोटा रूमियन ना केवल देखने में अच्छी है बल्कि इस कार में हमें काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इस कार में आपको 27KMPL की माइलेज मिलती है, जो आपके पेट्रोल के खर्चे को कम करती है। टोयोटा रूमियन में आपको दमदार फीचर्स के साथ आपको कई सारे अपडेट देखने को मिलते है।
Scorpio का गला घोटने में सक्षम है Toyota की यह 8 Seater कार, 27KMPL के माइलेज के साथ फीचर्स है धकाधूड़
यह भी पढ़े: रात के बचे हुए चावल का सुबह-सुबह बनाए चटपटा चावल पकोड़ा, क्रिस्पी और टेस्टी बनाए इस रेसिपी के साथ
टोयोटा रूमियन की फीचर्स

टोयोटा रूमियन की यह कार एक शानदार कार है। टोयोटा रूमियन में हमें कई तरह के दमदार फीचर्स देखने को मिलते है। टोयोटा रूमियन कार एक 8 सीटर कार है। टोयोटा रूमियन पर मनोरंजन के लिए काफी अच्छे क्वालिटी का Sound System भी दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के मामले में भी इस कार पर कई सारी सुविधाएं देखने को मिलती है। जैसे ABS और इमरजेंसी के लिए एयर बैग्स। टोयोटा रूमियन की इस कार में आपको कई सारे नए अपडेट देखने को मिल जाते है।
यह भी पढ़े: IPhone और Oneplus का नाश ही नहीं सर्वनाश करने आया Motorola का झन्नाट Smartphone, देखें चार्मिंग लुक
टोयोटा रूमियन का तगड़ा इंजन

टोयोटा रूमियन की इस कार में आपको बेहद तगड़ा इंजन देखने को मिलता है। टोयोटा रूमियन के इंजन में हमें दो विकल्प देखने को मिलते है। इस कार के पहले विकल्प में आपको 1.5 लीटर की पेट्रोल इंजन देखने को मिलती है। वहीं दूसरे विकल्प में आपको इस कार में 1.4 लीटर की डीजल इंजन देखने को मिलती है। टोयोटा रूमियन की यह कार आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन देखने को मिलता है।