पाकिस्तान से चार बच्चों संग आई सीमा हैदर अब अपने नए घर को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई है। नवरात्र में सीमा हैदर ने अपने नए घर में प्रवेश किया। सीमा हैदर ने ये घर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित पुराने मकान में ही बनवाया है। सीमा ने कमरे में रंग बिरंगी लाइट्स और अपनी सुख सुविधा के सामान का बंदोबस्त करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वकील एपी सिंह की तस्वीर लगाई है।
सीमा हैडर का नया आशियाना बनकर हुआ तैयार
इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण आदि देवी देवताओं के भी चित्र और तस्वीरें लगाई गई हैं। आईये देखते है सीमा हैडर का नया आशियाना। दरअसल सीमा हैदर ने अपने पुराने घर में ही नया कमरा बनवाया है, जिसमें वो सचिन के साथ रहेगी। पहले उनके पास एक ही कमरा था, जिसमें पूरा परिवार साथ रहता था, लेकिन अब उस कमरे के साथ ही नया कमरा बनवाया गया है। नए कमरे में राधा कृष्ण की तस्वीरें लगी हैं, तो वहीं दूसरी दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके वकील एपी सिंह की तस्वीर भी लगाई हुई है।
सीमा-सचिन के नए घर का उद्घाटन उनके वकील एपी सिंह ने किया
नोएडा में रबूपुरा कस्बे में सीमा-सचिन के नए घर का उद्घाटन उनके वकील एपी सिंह ने किया, जो उनके मुंह बोले भाई भी है इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। वकील ने बताया कि सीमा और सचिन ने अपने घर में एक कमरा बनाया है। जिसको कुटिया कहते हैं या कहें कि उनके सपनों का महल कहते हैं। सीमा ने भारत को पकिस्तान के खिलाफ मिली जीत पर कहा की पाकिस्तान की करारी हार के चलते वहां के सभी लोगों को सदमा भी पहुंचा होगा।
यह भी पढ़े: गारंटी पर मिलेगी वोट की वारंटी! वोटर्स को लुभाने के लिए राजनैतिक दल घोषणाएं किये जा रहे!
विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन अच्छा लगता है – सीमा
इसके साथ उन्होंने कहा कि इंडियन क्रिकेट टीम में उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन अच्छा लगता है। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को पब्जी गेम खेलते खेलते भारत के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने नेपाल में जाकर मुलाकात की। फिर सीमा पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल पहुंची। अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल से ग्रेटर नोएडा रबूपुरा में सचिन मीणा के घर पहुंच गई और अब वो अपने नए घर में रह रही है।