Vivek Agnihotri On OMG 2 :”सेंसर बोर्ड होना ही नहीं चाहिए”,OMG 2 में ऐसा क्या जिससे विवेक अग्निहोत्री ने यह बयान दिया? पढ़े पूरी खबर, OMG 2 को लेकर हर दिन कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है, फ़िल्म को A सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही।जानते है हाल ही में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इस मामले में क्या कुछ कहा है? बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की OMG 2 जल्द ही रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 27 कट्स और कुछ छोटे-मोटे बदलाव के साथ A सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म लगातार विवादों के कठघरे में बनी हुई है। दरअसल हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इस मामलें में कुछ तीखे सवाल खड़े किए है। आपको बता दे, विवेक अग्निहोत्री सेंसर बोर्ड के सदस्य भी हैं, उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म नहीं देखी पर वो फ़िल्म को A सर्टिफिकेट मिलने से निराश है। उन्होंने यह भी खुलासा किया है की वो उस रिवाइजिंग कमेटी का हिस्सा नहीं थे, जिनके पास OMG 2 रिव्यु के लिए भेजी थी और 27 कट्स और बदलाव के साथ वापस आई है।
यह भी पढ़े – क्या बिग बॉस के घर में पूजा भट्ट कर रहीं है फ़ोन का इस्तमाल ? सोशल मीडिया पर तस्वीरें तेजी से हुई वायरल
विवेक अग्निहोत्री ने OMG 2 को लेकर क्या कहा ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिए गए एक इंटरव्यू में, विवेक अग्निहोत्री ने कुछ अहम बातो का जिक्र किया है, वो OMG 2 में लगाए गए कट्स के साथ अक्षय के रोल में किए गए बदलाव के खिलाफ हैं। उनका कहना है की सेंसर बोर्ड पर कुछ भी करने का दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। जो कुछ भी ये हो रहा है वो सामाजिक और धार्मिक दवाब की वजह से हो रहा है। हर किसी को लग रहा की CBFC कमजोर संस्था है, उसपर दवाब डालने से बदलाव हो जाएंगे। वहीं उन्होंने किसी भी फ़िल्म को इतने कट्स मिलने पर भी सवाल उठाया है, उन्होंने कहा 27 कट्स, यह तय करने वाले आप कौन होते है?
यह भी पढ़े – सनी देओल की सीमा-सचिन पर क्या राय? जानिये सीमा पार के प्रेम पर तारा सिंह ने क्या कहा
”सेंसर बोर्ड होना ही नहीं चाहिए”–विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री की बात यही ख़त्म नहीं होती, उन्होंने फिल्मों की सेंसरशिप पर भी सवाल उठाते हुए कहा की सीबीएफसी जैसी चीज़े होनी ही नहीं चाहिए। उन्होंने आगे कहा भले ही मैं सीबीएफसी का हिस्सा हूं, पर मै ईमानदारी से मानता हू की कोई सीबीएफसी नहीं होना चाहिए। वो फिल्मो पर किसी भी तरीके के बॉयकॉट और बैन के विरोध में है। उन्होंने कहा की मैं फ्री स्पीच में विश्वास करता हूं,और उनके हिसाब से हेट स्पीच को भी इजाजत मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा दर्शक समझदार है उन्हें फिल्म देखने दीजिये और चीजें समझने दीजिये, और यह देखना चाहिए की फिल्ममेकर की नीयत क्या है? यदि नीयत सही है, तो फिर फ़िल्म को जाने दें। फ़िल्म OMG 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए बिल्कुल तैयार है।