Advertisment

Seoni : ओलावृष्टि से प्रभावित गाँवों में पहुंचे विधायक राय, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
Seoni : ओलावृष्टि से प्रभावित गाँवों में पहुंचे विधायक राय, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

Seoni/संवाददाता बीरेंद्र ठाकुर सिवनी:- जिले के कई क्षेत्र में बीते दिनों से मौसम खराब हुआ है. कहीं, आसमान में बादल छाए हुए हैं, तो कहीं बारिश हो रही है. इसी बीच कई गाव में जमकर ओलावृष्टि हुई है. जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। सिवनी के कई क्षेत्रों में किसानों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. आसमानी आफत से खड़ी व पकी फसले तबाह हो चुकी है .

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Rewa : परिवहन विभाग ने स्पीड गवर्नर और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न लगे वाहनों पर की कार्यवाही

सिवनी जिले में हुई बारिश, तूफान से किसानों को फसलों का नुकसान देखने पहुंचे सिवनी विधायक दिनेश राय ग्राम साफापार,मुंगवानी, जैतपुर कलां, जैतपुर खुर्द, मुंगवानी, सिंघोडी, कन्हरगांव, ठरकाखेडा, किसनपुर, हथनापुर, भाटीवाडा मे बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि मैं क्षतिग्रस्त हुई फसलों का निरीक्षण कर कलेक्टर , sdm पटवारी आदि से चर्चा कर शासन के प्रावधान अनुसार किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा मिले। इस पर चर्चा की.

यह भी पढ़िए :- Chhatarpur : ओलावृष्टि से कई गांवों में फसल बर्बाद, गेहूं को सबसे ज्यादा नुकसान, अभी और सताएगा मौसम का डर

उन्होंने कहा आपदा की इस घड़ी मैं किसानो के बीच पहुंचकर उनको ढाँढस बंधाया मैं और मेरी सरकार इस आपदा की घड़ी मैं सभी किसानों के साथ है और उन्हें अधिक से अधिक मुआवजा मिल सके ऐसा प्रयास करूंगा।

Advertisment
Latest Stories