Seoni News: हर साल की तरह माने दादा की मड़ई का हुआ आयोजन

By Ankush Baraskar

Seoni News: हर साल की तरह माने दादा की मड़ई का हुआ आयोजन

Seoni News/संवाददाता बीरेंद्र ठाकुर:- हर साल की तरह माने दादा की मड़ई का हुआ आयोजनप्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी माने दादा की मड़ई का आयोजन धूम-धाम से किया गया है। यादवों ने किया अपनी वेशभूषा में नित्य । माने दादा के दर्शन, पूजन-अर्चन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे ।बड़ी दूर – दूर से लोग इस मडई में आते हैं और माने दादा की पूजा पाठ करते हैं मडई का आयोजन जंगलों के बीच में किया जाता है मडई स्थल में विभिन्न दुकानें आई हुई थी ।

यह भी पढ़िए :- Harda News: 17 माह बाद भी कायाकल्प योजना के तहत बनी 2 करोड़ 35 लाख की घटिया सड़कों का पुनर्निर्माण आखिर कब होगा?- अमर रोचलानी

जिनमें लोगों ने अपनी सुविधा अनुसार अपनी जरूरत की चीजों की खरीदारी कि । इसी के साथ खाने-पीने, नाश्ता मीठा जलेबी सिंघाड़े आदि की भी दुकानें लगी हुई थी ।,इस मड़ई में आस पास के 10 गांव के लोग आते है ।यह स्थान पुरानी मानताओ के अनुसार देव स्थान भी माना जाता है जहां माने दादा की पूजा होती है जिसकी जो मानता होती है वो आज ही के दिन यहां आकर पूजा पाठ करते हैं। यह बहुत ही सिद्ध स्थान माना जाता है।

Leave a Comment