Jawan Trailer Out: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, गंजे होने पर किंग खान का खुलासा ! अब शाहरुख़ खान के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है, जी हां हम बात कर रहे हैं किंग खान की फ़िल्म जवान के ट्रेलर के बारे में जो की अब रिलीज़ हो चुका है, चलिए चर्चा करते है कितना दमदार है जवान का ट्रेलर ? बीते काफी दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी SRK की जवान का शानदार ट्रेलर एक लंबे इंतज़ार के बाद फैंस के बीच हाज़िर है, शाहरुख़ खान ने खुद सोशल मीडिया पर ‘जवान’ के ट्रेलर को शेयर किया है। एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ के ट्रेलर में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण की झलक भी देखने को मिली, चलिए चर्चा करते है क्या कुछ ख़ास है जवान की कहानी में, देखे वीडियो
कैसा है शाहरुख खान की जवान का ट्रेलर ?
ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख की दमदार आवाज के साथ होती है जिसमे वो कहते है की,,एक राजा था, एक के बाद एक जंग हारता गया, ट्रेलर काफी दमदार है, शाहरुख़ खान की एक्टिंग ने एक बार फिर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है, फिल्म की कहानी देश को बचाने के लिए हैं। जहां काली यानी विजय सेतुपति जैसे आर्म्स डिलर से देश को बचाना है, वहीं हीरो का अंदाज इस बार काफी अलग तरह से देखने को मिलेगा। ट्रेलर में SRK डबल रोल करते नजर आए हैं, जिसमे उनका एक बाल्ड लुक है जिसमे वो मेट्रो को हाईजैक कर लेते हैं, और दूसरी तरफ वो वर्दी में भी दिखाई देते हैं, आपको बता दें फिल्म में नयनतारा के रोल पर से भी पर्दा उठ गया है, वो पुलिस वाली बनी हैं। खास बात यह है की, ट्रेलर के यूट्यूब पर रिलीज होते ही महज 30 मिनट के अंदर इसे 1.2 मिलियन लोगों ने देख लिया और ताबड़तोड़ लाइक्स भी मिल गए।

यह भी पढ़े – क्या एक बार फिर ‘करण-अर्जुन’ के बाद धूम मचाने के लिए तैयार है शाहरुख़-सलमान ?
जवान के गंजे लुक को लेकर क्या बोले शाहरुख खान ?
इस बात में कोई शक नहीं है की किंग खान की फिल्म एकदम मसाला और एंटरटेनिंग फिल्म होने वाली है, इस बात का अंदाजा फिल्म के ट्रेलर से साफ़ पता चलता है, बड़ी सतर्कता के साथ जवान का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। शाहरुख के किरदार की अन्य जानकारियों से पर्दा नहीं उठाया गया है, दीपिका का रोल भी अभी साफ़ नहीं हो पाया है, ट्रेलर में भरपूर एक्शन, मसाला और मारधाड़ है। आपको बता दें शाहरुख खान ने दुबई में बुर्ज खलीफा से जवान का ट्रेलर रिलीज किया, सिर्फ यही नहीं शाहरुख ने फिल्म के बारे में भी बातचीत की, जिसमे उन्होंने अपने गंजे लुक के बारे बताते हुए एक ख़ास अनाउंसमेंट की, SRK ने कहा इस लुक के लिए मैं गंजा भी हुआ, और यह ऐसी चीज से जिसे मैं दोबारा अपनी जिंदगी में कभी नहीं करुंगा। यह पहली और आखिरी बार है जब मैं गंजा हुआ हूं, आप लोगों के लिए मैं गंजा भी हो गया हूं,,तो इसी की इज्जत के लिए चले जाना, क्या पता मौका मिले ना मिले दोबारा गंजा देखने का। शाहरुख़ खान ने स्टेज पर जवान के जिंदा बंदा गाने पर डांस किया, साथ ही उन्होंने चलेया चलेया का अरेबिक वर्जन भी लॉन्च किया और उस पर भी परफॉर्म किया,बस अब हर कोई फिल्म के लिए 7 सितंबर की राह देख रहा है।