Wednesday, November 29, 2023
HomeDesi Jugaadशख्स ने बाइक को ही बना डाला 8 सीटर कार, देसी जुगाड़...

शख्स ने बाइक को ही बना डाला 8 सीटर कार, देसी जुगाड़ देख घूम जायेगा आपका दिमाग, देखे वायरल वीडियो

Desi Jugaad: शख्स ने बाइक को ही बना डाला 8 सीटर कार, देसी जुगाड़ देख घूम जायेगा आपका दिमाग, देखे वायरल वीडियो, जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं है. इसका अंदाजा सोशल मीडिया रोजाना वायरल होने वाले देसी जुगाड़ के वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, हम ऐसे-ऐसे देसी जुगाड़ निकाल लाते हैं, जिसकी कल्पना करना भी विदेशी लोगों की बस की नहीं होती. गाड़ियों के मामले में तो कई तरह की जुगाड़ देखने को मिल जाते हैं.

यह भी पढ़ें :-5G दुनिया का सिकंदर बना OnePlus का 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी और 5000mAh बैटरी के साथ देखिए कीमत

कुछ ऐसा ही जुगाड़ यूपी के बाराबंकी जिले में देखने को मिला. जिसमें एक मोटर साइकिल से बनी जुगाड़ गाड़ी पर नौ लोग बैठे दिखे. लोगों ने इसे देखकर कहा कि यह एक ऐसी गाड़ी है, जिसमें ‘ब्रेक छोड़ सब लागत है, हॉर्न छोड़ सब बाजत है’. अब इस गाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरलहो रहा है.

इस जुगाड़ बाइक पर बैठे है कुल 8 लोग

जो कई बार हैरान कर देते हैं, तो कई बार हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, आपको बता दे की यह जुगाड़ गाड़ी बाराबंकी शहर से होकर गुजरे लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर देखने को मिली. इस दोपहिया वाहन पर एक शख्स अपने साथ कम से कम आठ अन्य लोगों को बिठाकर सवारी करते हुए देखा गया. तीन लोग आगे बाइक पर, जबकि बाकी पांच लोग आराम से एक लकड़ी की ठेलिया पर पीछे बैठी थीं. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

शख्स ने बाइक को ही बना डाला 8 सीटर कार, देसी जुगाड़ देख घूम जायेगा आपका दिमाग, देखे वायरल वीडियो

 हाल ही में एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है,आम तौर पर कार में भी नौ लोग बड़ी मुश्किल से बैठ पाते हैं. यह जुगाड़ गाड़ी दूर से देखने में तो नार्मल ठेलिया लगती है, लेकिन पास से देखने पर इसमें जुगाड़ से आगे मोटरसाइकिल लगी मिली. गाड़ी में कोई नंबर भी नहीं पड़ा है. वहीं इस जुगाड़ गाड़ी से सवारी करने वाले लोग या तो इसके खतरे से अंजान हैं, या फिर जानबूझकर अपनी जान आफत में डाल कहे हैं.

यह भी पढ़ें :-सिर्फ 17 हजार रुपए में अपना बना ले Honda की Active Scooter को, खरीदने के लिए जानिए क्या करना पड़ेगा आपको

बाइक को इस तरह से मॉडिफाई किया है

शख्स ने बाइक को ही बना डाला 8 सीटर कार, देसी जुगाड़ देख घूम जायेगा आपका दिमाग, देखे वायरल वीडियो, सिर्फ कहने भर के लिए ही है यह बाइक लेकिन इसमें इंजन के अलावा और कुछ भी नहीं है. बाइक चलाने वाले व्यक्ति ने पुरानी बाइक को इस तरह से मॉडिफाई किया है, जिसे देखकर सभी का सिर चकरा जाये. बाइक में एक ऐसा साइलेंसर लगा है, जो इतनी तेज आवाज करता है कि बाइक को चलाते वक्त हॉर्न बजाने की जरूरत ही नहीं. बाइक का जुगाड़ यहीं खत्म नहीं होता है. इसे स्टार्ट करने का तरीका भी काफी अजीबोगरीब है. बाइक चलाने वाले शख्स और महिलाओं ने बताया कि वह शादी से लौट रहे हैं. वहीं इस जुगाड़ी बाइक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular