Desi jugaad: शख्स ने देशी जुगाड़ू तरके से बना दिया बाइक को ट्रैक्टर देख कर चौक जाओगे आप ,आज कल नए देसी जुगाड़ वाले वीडियो ने पुरे देश भर में तहलका मचा कर रख दिया हैं। एक ऐसा ही देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इंजिनियर दिमाग वाले सख्स ने देशी जुगाड़ से बनाया बाइक को ट्रेक्टर देख कर चौक जाओगे आप भी,किसानों का अब घंटो का काम मिनटों में, देखे वीडियो। भारत देश जुगाड़ करने के मामले में सबसे आगे है हर चीज का जुगाड़ निकलने में माहिर है.कुछ भी चीजों में थोड़ा बदलाव कर उसे उपयोग में ला ली लेते है।
हम आपको बता दे की समें किसान भाइयो को खेती करने में मदद मिलेगी खेत जोतने का काम और भी आसान हो जाएगा बैलो से खेती जोतने में दिन लग जाता है और अब यह काम जुगाड़ से करने पर घंटो में हो जाएगा और किसान भाइयो को राहत मिलेगी वैसे तो जुगाड़ कई देखे होंगे आपने पर यह जुगाड़ देख आप भी हैरान हो जाओगे एक शख्स के साथ हुआ है. इस शख्स ने अपनी स्प्लेंडर बाइक को इस कदर मोडिफाई करवाया है कि उसे एक मिनी ट्रैक्टर बना दिया. यानी बाइक पर थोड़ा सा पैसा खर्च कर शख्स ने घर पर ही ‘ट्रैक्टर’ बना लिया।
यह भी पढ़ें :-Desi Jugaad: देसी जुगाड़ से बनाया दिया ट्रैक्टर को ‘जीप’ का…
वायरल हुआ वीडियो

Desi jugaad: शख्स ने देशी जुगाड़ू तरके से बना दिया बाइक को ट्रैक्टर देख कर चौक जाओगे आप
इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों से देसी जुगाड़ के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ ज्यादा ही चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, इंजिनियर दिमाग वाले सख्स ने देशी जुगाड़ से बनाया बाइक को ट्रेक्टर देख कर चौक जाओगे आप भी,इस ट्रैक्टर के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इसमें एक किसान ने अपनी स्प्लेंडर बाइक को पीछे से थोड़ा कटवा कर उसमें ट्रैक्टर के पिछले वाले हिस्से को सेट करा दिया है और उसे मिनी ट्रैक्टर बना दिया है. ऐसा करने में उसके पैसे खर्च हुए हैं. लेकिन वह ट्रैक्टर से बड़े-बड़े काम ले रहा है. वह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा है और उससे सामान भी ढो रहा है. इतना ही नहीं इसके साथ में ही उसने पीछे से दो टायर जोड़कर उसे ट्रैक्टर का लुक दे दिया है।
काफी पसंद आ रहा है यह देशी जुगाड़

यह भी पढ़ें :-Creta के लिए मुसीबत बनेगी Mahindra XUV200, लक्ज़री लुक और ब्रांडेड…
शख्स ने देशी जुगाड़ू तरके से बना दिया बाइक को ट्रैक्टर देख कर चौक जाओगे आप ,बाइक से बनाया मिनी ट्रेक्टर यह जुगाड़ देख लोगो को काफी अच्छा लगा और इस वीडियो को काफी शेयर किया जरा है सोशल मीडिया यूजर्स इस जुगाड़ से काफी इंप्रेस दिख रहे हैं और वे इस शख्स की तारीफ कर रहे हैं. कह रहे हैं कि दिमाग हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता है. किसी ने लिखा कि इस भाई ने तो सारे इंजीनियर्स को मात दे दी.’ किसी ने लिखा कि शख्स ने कम पैसों में ही ट्रैक्टर बना दिया है.’ एक ने लिखा कि भाई ने तो घर में ही ट्रैक्टर बना लिया.