Desi Jugaad: शख्स ने बनाया स्कूटर के हैंडल से आधुनिक कल्टीवेटर, कमाल का देसी जुगाड़ देख लगेगा जोरों का झटका, आज हम आपके लिए देसी जुगाड़ (Desi Jugad Viral Video) की सीरिज में कुछ ऐसी वीडियो लाए हैं। जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। आज हम आपको ऐसे ही एक जुगाड़ की कहानी बताने जा रहे है किसान के इस अनोखे देसी जुगाड़ के बारे में जिससे किसान कम समय में अधिक काम कर सकता है.
यह भी पढ़ें :-सिर्फ 15 हजार रुपये में घर लाएं धाकड़ बाइक Hero Splendor Plus, जानिए बाइक के साथ ऑफर्स की डिटेल

इन वीडियो में आप देख सकते हैं ऐसे काम जिसे देखकर सांइटिस्ट का भी दिमाग घूम गया। इसे कहते हैं हाई-टेच जुगाड़, भारत के जुगाड़ का कोई तोड़ नहीं है आये दिन बड़े बड़े अविष्कार से लेकर हर तरह के जुगाड़ करने में आगे है यह भारत देश भारत का नाम तो जुगाड़ के मामले में बाहरी देसो में भी चलता है और भारत के जुगाड़ आये दिन इंटरनेट पर बेहद वायरल होते नजर आते है और इस वजह से हमारे भारतीय जुगाड़ों की काफी चर्चा होती है और सभी लोगो तक हमारे जुगाड़ पहुंचते है.
Desi Jugaad: शख्स ने बनाया स्कूटर के हैंडल से आधुनिक कल्टीवेटर, कमाल का देसी जुगाड़ देख लगेगा जोरों का झटका

भारत में जितना जुगाड़ चला है उतना और दूसरे देशों में कहीं नहीं मिलेगा। यहां पर समस्या आने पर रोते नहीं हैं लोग उसका हल निकालते हैं और नहीं मिलता है तो कोई न कोई जुगाड़ तो लगा ही लेते हैं, अब होगी पैसे की बचत ,क्योकि अकेला व्यक्ति ही इससे सारा काम कर सकता है। किसान भाई इस की मदद दे लगभग सभी फसलों से बहुत आसानी से खरपतवार हटा सकते हैं। और इस सभ में आने वाले लेबर के खर्चे को बचाया जा सकता है। इसकी सबसे ख़ास बात ये है कि ये किसी सस्ती 100 सीसी वाली बाइक पर भी बहुत आसानी से काम करता है।
यह भी पढ़ें :-Tata Punch पर काल बनकर टूटी Hyundai की सबसे धांसू कार, दमदार माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ देखिए कीमत

शख्स ने बनाया स्कूटर के हैंडल से आधुनिक कल्टीवेटर, कमाल का देसी जुगाड़ देख लगेगा जोरों का झटका, स्कूटर के हैंडल से शख्स ने बनाया आधुनिक कल्टीवेटर ऐसा कल्टीवेटर तैयार करने के लिए एक बाइक के पीछे दो टायर फिट कर दिए गए हैं और इसके पीछे एक कल्टीवेटर जैसा सिस्टम लगाया गया है। ये बिलकुल एक छोटे ट्रैक्टर की तरह काम करता है। लागत की बात करें तो इसको बनाने में लगभग 25000 रूपये की लागत आती है।