Desi Jugaad: शख्स ने जुगाड़ से बनाई नए इंडिया की मॉर्डन बैलगाड़ी, देखकर आनंद महिंद्रा ने कहा- टेस्ला-महिंद्रा भी ऐसा नहीं कर सकते, ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का एक नया ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। अक्सर वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार मजेदार पोस्ट करते रहते हैं।
भारतीयों को अपनी जुगाड़ू और तकनीकी दक्षता के लिए दुनिया भर में पहचाना जाता है। जरूरत हो तो वे अपने जुगाड़ से कुछ भी करने को तैयार होते हैं। आनंद महिंद्रा ने इस बार देसी जुगाड़ का नायाब नमूना शेयर किया है। इस वीडियो को देखने पर बैल और एम्बेसडर कार अलग-अलग नजर आती है, लेकिन जैसे ही आप पूरा वीडियो ध्यान से देखते हैं तो आपकी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं।
यह भी पढ़ें :-Samsung का घमंड चकनाचूर करने आया Realme का लग्जरी स्मार्टफोन, 108MP कैमरे क्वालिटी देख लड़कियां हुई बावरी
हम आपको बता दे की वीडियो में बैलगाड़ी को हाफ एम्बेसडर कार से इस तरह जोड़ा गया है कि बैलगाड़ी कार को खींच सकती है। इस अनोखी स्टाइलिश बैलगाड़ी देखकर आप भी कह उठेंगे कि जुगाड़ में भारतीयों का कोई सानी नहीं।
शख्स ने जुगाड़ से बनाई नए इंडिया की मॉर्डन बैलगाड़ी, देखकर आनंद महिंद्रा ने कहा- टेस्ला-महिंद्रा भी ऐसा नहीं कर सकते
हम आपको बता दे की आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर कई तरह के रिएक्शन्स मिल रहे हैं। एक यूजर ने इसे कमाल का अविष्कार बताया है। वहीं एक अन्य यूजर तो इसे अवॉर्ड से सम्मानित करने की मांग कर डाली। ट्विटर पर ही एक यूजर ने लिखा है कि यकीनन ये बैलगाड़ी पर्यावरण के लिहाज से काफी खास है।

यह भी पढ़ें :-OnePlus की खटिया खड़ी करने आया Honor का 50MP वाला शानदार स्मार्टफोन, देखें तगड़ी बैटरी और फीचर्स
दुनिया में जुगाडु लोगों की कमी नहीं है। हर काम को अपने तरीके से आसान बनाने के लिए लोग ऐसे जुगाड़ लगाते हैं, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘मुझे नहीं लगता कि एलन मस्क और टेस्ला इस कम लागत की रिन्युएबल एनर्जी-फ्यूल कार का मुकाबला कर सकेंगे…’ इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 360.9 लाख से अधिक व्यूज और 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
शख्स ने जुगाड़ से बनाई नए इंडिया की मॉर्डन बैलगाड़ी, देखकर आनंद महिंद्रा ने कहा- टेस्ला-महिंद्रा भी ऐसा नहीं कर सकते, वे अक्सर ट्विटर पर वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने मास्क के फोटो शेयर किए थे जिसमें लिखा था लड़के वाले और लड़की वाले। शादी में पहने जाने वाले फेस मास्क को शेयर करके उन्होंने पूछा था कि मुझे खुश होना चाहिए या डरना चाहिए, इसने मेरी बोलती बंद कर दी है।