Desi Jugaad: शक्श को आ रही थी नोट गिनने में दिक्कत तो भिड़ा दिया कमाल का जुगाड़, भैस की सींग की मदत से फटाफट गिन लिए सारे नोट। सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमे कुछ वीडियो काफी चौंकाने वाले होते हैं तो कुछ वीडियो काफी मजेदार होते हैं। कुछ वीडियो तो ऐसे होते है जिन्हे देख बड़े बड़े महरातियो के भी होश उड जाते है। ऐसे में इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें शख्स ने नोट गिनने के लिए की ऐसी खास ट्रिक दिखाई गई है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाओंगे।
शक्श को आ रही थी नोट गिनने में दिक्कत तो भिड़ा दिया कमाल का जुगाड़, भैस की सींग की मदत से फटाफट गिन लिए सारे नोट
मुश्किल से मुश्किल का को सुलझाने का काम करते है यह जुगाड़
जैसा की आप जानते है की आये दिनों हमारे देश में नए नए जुगाड़ों का अविष्कार होते रहता है और भारत के जुगाड़ू लोग किसी इंजिनियर से कम नहीं है। जब किसी चीज की जरूरत हो लेकिन वह आपके पास न हो। तो व्यक्ति अपने जुगाड़ का इस्तेमाल करके उस काम को आसानी से करने की सोचता है। ऐसा ही एक जुगाड़ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। तो चलिए जानते है इसके बारे में।
शक्श को आ रही थी नोट गिनने में दिक्कत तो भिड़ा दिया कमाल का जुगाड़, भैस की सींग की मदत से फटाफट गिन लिए सारे नोट
यह भी पढ़े:- Jawa और Bullet का सूपड़ा साफ कर देंगी Mahindra की ये धासु बाइक, भौकाली लुक के साथ मिलेंगा दमदार इंजन
नोटों की गिनती के लिए शक्श ने भिड़ाया अद्भुत जुगाड़
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे इस शख्स ने नोटों को गिनने के लिए एक शातिर तरकीब अपनाई है. कि अगर आपके पास नोट गिनने के लिए मशीन नहीं है तो आपको नोट गिनने के लिए अपना अंगूठा गीला करना होगा। इसके लिए इस शख्स ने एक भैंस की मदद ली है. नोट गिनने के बाद जैसे ही शख्स का अंगूठा सूख जाता है तो वह अपना हाथ भैंस के सामने ले आता है. जैसे ही शख्स अपना हाथ आगे लाता है, भैंसा अपनी जीभ बाहर निकाल लेता है और शख्स उस पर अपना अंगूठा रखकर नोट गिनना शुरू कर देता है.
यहाँ शेयर किया गया वीडियो
आपको बता दे यह वीडियो सोशल मीडिया पर @susanta nanda नाम के शख्स द्वारा ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब तक लगभग 2 हजार के आसपास लाइक्स आ चुके है। इस वीडियो को देख लोगो को कई सारे कमेंट्स आ रहे है। साथ ही इस वीडियो को अधिक बार शेयर भी किया जा चूका है।