Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Hindi

Pandhurna News: जिला कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्या निराकरण करने सबंधित विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश

Pandhurna News/गुड्डू कावले पांढुरना :- मंगलवार की सुबह जिला स्तरीय पर आमजानो की समस्या का समाधान करने जनसुनवाई जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।इस जनसुनवाई जिले के शहरी और ग्रामीण अंचल के आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त । आवेदन पत्र के मुख्य रूप इस प्रकार से, आवेदक के खेत में खड़ी फसल काटकर ले जाने, भूखण्ड का अधिपत्य दिलाने, अतिक्रमण हटाये जाने, बैनामा के आधार पर नामातंरण, आवासीय पटटा प्रदाय किये जाने, फलोद्यान की किस्त दिलाने, स्टॉप डेम की मरम्मत व नवीनीकरण ग्राम पंचायत व्दारा किये गये निर्माण पर आपत्ति, मुख्यमंत्री कोष से सहायता, संबल योजना का लाभ, वेतन प्रदाय, पी.एम सम्मान निधि, भुखण्ड का नामातंरण, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, खेत मे पानी छोडने मुआवजा राशि, राजस्व रिकार्ड एव हिस्सा दिलाये जाने, पानी निकासी खरीदी बिक्री पर रोक लगाये जाने, प्रकरण की जानकारी प्रदाय न करने आदि ।

यह भी पढ़िए :- Harda News: सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रुपये कुंटल करने एवं जिले में कृषि महाविद्यालय खोलने का विधायक डॉ. दोगने ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

समस्या का समाधान करने दिए सख्त निर्देश

आवेदक श्री रामेश्वर निवासी रझाडी पिपला व्दारा न्यायालय में प्रचलित प्रकरण की जानकारी उपलब्ध कराने, आवेदक श्री चेतानंद निवासी वाडेगांव व्दारा आने जाने के रास्ते व लगी फसल काटकर ले जाने, आवेदक श्री मनोहर निवासी पांढुर्णा व्दारा भूखण्ड का अधिपत्य दिलाये जाने, ग्राम इटावा निवासी श्री नंदु व्दारा निजी भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने के सबंध में, आवेदक श्री पंजाब व्दारा बैनामा के आधार पर नामातंरण करने, आवेदक श्री महोदव निवासी कामठीकला ने आवासीय पटटा की मांग, नंदनवन फलोद्यान हितग्राही ग्राम आंजनगांव व्दारा किस्त रोके जाने पर जांच कर किस्त दिलवाये जाने, आवेदक कमलेश निवासी बिछुवाकला व्दारा स्टॉप डेम की मरम्मत व नवीनकरण कार्य करने, ग्राम पंचायत बडचिचोली के आवेदकगणो ने ग्राम पंचायत व्दारा किये जा रहे निर्माण पर आपत्ति के सबंध मे, आवेदक श्री महेन्द्र निवासी गुजरखेडी ने कुओं निमार्ण हेतु सहायता दिलाये जाने, आवेदक श्री शैलेष व्दारा संबल योजना की राशि दिलाये जाने, आवेदक श्री शंकर निवासी बोथिया ने पी.एम. किसान सम्मान निधि मिलने, आवेदक श्री किशोर निवासी सिवनी व्दारा भूखण्ड का नामातंरण करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, कॉलोनी व्दारा पानी खेत में छोडे जाने से खेती करने में परेशानी सबंधी प्राप्त आवेदन पत्रो का कलेक्टर व्दारा सबंधित विभाग प्रमुख को आवेदन पत्रो के निराकरण व कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Related Articles