Hindi

इंदौर के एमटी कपड़ा बाजार की दुकान में भीषण आग, दुकान का सारा सामान जलकर खाक

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के एमटी कपड़ा बाजार की एक दुकान में शनिवार सुबह (आज) भीषण आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, क्योंकि आग के पास की अन्य कपड़े की दुकानों में फैलने की आशंका थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।

यह भी पढ़े- मध्य प्रदेश सरकार की पहली बार ओपन एयर कैबिनेट बैठक, CM कर सकते है ये बड़ी योजना लागू

तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी आग

जानकारी के अनुसार, यह दुकान पंकज जवाहर सोमानी की है और आग तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी थी। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई है, लेकिन भीषण आग की वजह से बाजार में डर का माहौल बन गया।

फायर ब्रिगेड वाहनों को पहुंचने में हुई कठिनाई

कपड़ा बाजार में सिर्फ एक ही मार्ग होने के कारण फायर ब्रिगेड वाहनों और टैंकरों को अंदर पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। आग लगने की जानकारी मिलते ही कई व्यापारी और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे, जिससे बाजार में भीड़ बढ़ गई।

यह भी पढ़े- Indore News: इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा प्रभारी को भेजा ईमेल

अन्य दुकानों तक आग फैलने की आशंका

यहां की सभी दुकानें कपड़ों की हैं, ऐसे में एक दुकान में लगी आग से आसपास की दुकानें भी चपेट में आ सकती थीं। फायर ब्रिगेड टीम ने समय पर पहुंचकर आग को फैलने से रोकने का पूरा प्रयास किया।

दुकान का सारा सामान जलकर खाक

जिस दुकान में आग लगी थी, उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। कपड़े में आग तेजी से फैलती है, इसलिए कुछ ही समय में पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *