Hindi

विजयादशमी पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महेश्वर और इंदौर में करेंगे शस्त्र पूजन और भूमि पूजन

Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विजयादशमी के अवसर पर महेश्वर और इंदौर में शस्त्र पूजन और भूमि पूजन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सुबह करीब 11 बजे महेश्वर पहुंचेंगे, जहां वे जनसभा को संबोधित करने के साथ शस्त्र पूजन करेंगे। इसके बाद वे 83 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से 43 विकास कार्यों का उद्घाटन और भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्रीमद भागवत मां रेवा गौशाला में गौ पूजा भी करेंगे।

यह भी पढ़े- समाजवादी पार्टी नेत्री शमा तनवीर ने थामा बीजेपी का दामन, राजधानी में मुस्लिमों के बीच बीजेपी की बढ़ी लोकप्रियता

इंदौर में 2:30 बजे करेंगे शस्त्र पूजन

महेश्वर के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे इंदौर में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती और विजयादशमी के अवसर पर इंदौर के डीआरपी लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यादव शाम 4:35 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

दशहरा पर्व पर मुख्यमंत्री का बयान

दशहरा के आयोजन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार और समाज मिलकर दशहरा मनाएंगे, जिसमें शस्त्र पूजन भी शामिल होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष का दशहरा महिलाओं के सशक्तिकरण और देवी अहिल्याबाई को समर्पित रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि 14 अक्टूबर को इंदौर में फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुगम हो सकेगी। ये फ्लाईओवर खजराना, फूटी कोठी, भंवरकुआं और लवकुश चौराहों पर बनेंगे।

कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने दौरे के दौरान 52 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से बने कसरावद-पिपलगांव-बेडिया रोड (23.40 किमी), 2 करोड़ 89 लाख की लागत से बने मंडलेश्वर आईटीआई भवन और काकर्डा से धारगांव तक बने पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, भिकनगांव अंजनगांव में 1 करोड़ 84 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और समसपुरा, पनवारा, नंदगांव रोड और पांधनी में 49 लाख रुपये की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का भी उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़े- MP में बीजेपी विधायक ब्रिजबिहारी पटरिया ने लिया इस्तीफा वापस, हाईकमान की फटकार के बाद यू-टर्न

जनप्रतिनिधि भी करेंगे शस्त्र पूजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष दशहरा पर्व की शस्त्र पूजन परंपरा में सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पुलिस शस्त्रागार, थानों और चौकियों में होने वाला शस्त्र पूजन अब जन महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं देवी अहिल्याबाई की राजधानी महेश्वर और इंदौर में उनके छावनी क्षेत्र में शस्त्र पूजन करेंगे।

पहले ही हो चुका था निर्णय

24 सितंबर की बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि इस वर्ष दशहरा पर्व शस्त्र पूजन के साथ मनाया जाएगा। सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों के पुलिस शस्त्रागार में शस्त्र पूजन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *