Tuesday, November 28, 2023
Homeराजनीतिशिवराज ने कमलनाथ पर योजना बंद करने के आरोप लगाए, आइए जाने...

शिवराज ने कमलनाथ पर योजना बंद करने के आरोप लगाए, आइए जाने क्या है नारियल वाला तंज!

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सियासत गरमाने लगी है। नेताओं का आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोला है। सीएम शिवराज ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर बीजेपी की सरकार में शुरू की गई योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया है।

शिवराज ने साधा पूर्व सीएम पर निशाना

उन्होंने पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए कहा की मैं विकास का नारियल लेकर चलता हूं और वो ताला लेकर चलते हैं और बीजेपी सरकार में शुरू की गई योजनाओं पर ताला लगा देते हैं। शिवराज सिंह ने कमलनाथ के बयान पर कहा, मैं योजनाओं का शिलान्यास करता हूं नारियल फोड़ता हूं मैं नारियल लेकर चलता हूं और कमलनाथ ताला लेकर चलते हैं ताला और वो बीजेपी की योजनाओं को बंद करके ताला डाल देते हैं।

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश की तारीफ में क्या बोले पीएम? चुनाव को लेकर सियासत में लगातार हलचल जारी!

शिवराज ने कहा मैं नारियल फोड़ता हूँ और वो ताला लगाते है

मुख्यमंत्री शिवराज आगे कहते है की, मैं योजनाओं की शुरुआत करता हूं तो नारियल फोड़ता हूं, मेडिकल कॉलेज खोलता हूं तो नारियल फोड़ता हूं, नए अस्पताल बनाता हूं तो नारियल फोड़ता हूं। इतना ही नहीं शिवराज ने अपनी उन योजनाओं के बारे में बात की जो कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी थी। उनपर वो कहते है की गरीबों के कल्याण की योजना बंद कर दी। उन्होंने मेरे बच्चों की साइकिल की योजना बंद करके ताला डाल दिया, लैपटॉप योजना बंद करके उसपर भी ताला डाल दिया।

यह भी पढ़े: सचिन पायलट ने फिर से कांग्रेस सरकार बनने का विश्वास जताया, आइए जानते है क्या है पूरी खबर!

कमलनाथ केवल और केवल योजनाओं पर ताला डालते है – शिवराज सिंह

इतना ही नहीं वो पीसीसी चीफ पर हमला जारी रखते हुए कहते है इन्होने तो कन्या विवाह करके बेटियों को पैसा नहीं दिया और उनके भविष्य पर भी ताला डाल दिया। बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना बनाई वो योजना भी बंद कर दी और उस पर भी ताला डाल दिया। उन्होंने कहा मैं नारियल लेके चलता हूं, क्योंकि मैं विकास और जनकल्याण करता हूं। वो कहते है कमलनाथ और उनके नेता ताला लेके योजनाओं पर ताला लगाने का काम करते हैं।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular