विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं का एक दूसरे पर वार भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुना जिले के कुंभराज में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। CM शिवराज सिंह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, वो कांग्रेस की लंका ध्वस्त कर देंगे। इसके साथ ही, शिवराज सिंह ने इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधाते हुए कहा कि, ‘INDI गठबंधन मोदी के समर्थन की बाढ़ में इकट्ठा हुआ है।
ये चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है – कमलनाथ
काहे का गठबंधन? ये तो खुद एक दूसरे को गाली देते रहते है। हाल ही में एक इंटरव्यू में कमलनाथ ने कहा था कि, ये चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है, इसी पर गुना पहुंचे शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के भविष्य के चुनाव को बेटों के भविष्य का चुनाव बना दिया। एक बेटे का ‘राघोगढ़’ से भविष्य बनाने में लगे है, और कमलनाथ छिंदवाड़ा से अपने बेटे का भविष्य बनाने में लगे हैं।
यह भी पढ़े: बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस से आए नेता को बनाया प्रत्याशी, उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट हुई जारी!
एमपी में बीजेपी सरकार नहीं बनाई बल्कि परिवार बनाया है – शिवराज
साथ ही CM शिवराज ने कहा कि, ‘उन्होंने मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार नहीं बनाई बल्कि परिवार बनाया है और उसी परिवार को लेकर वे आगे बढ़ रहे हैं और उन्होंने कुंभराजकी की जनता को वचन दिया कि, वो अत्याचार करने वाली कांग्रेस की लंका गदा से ध्वस्थ कर देंगे। ’अब देखना ये होगा की, कमलनाथ और ‘INDI गठबंधन CM शिवराज सिंह की इस बात का क्या जवाब देती हैं, और क्या गुना की जनता फिर इस बार मामा की बातिओं और वादों पर भरोसा दिखाएगी?