Advertisment

शिवराज सिंह के साथ सीएम हाउस से विदा होते हुए क्या बोलीं साधना सिंह ? देखे यहाँ

author-image
By Himanshu Ghodki
New Update
शिवराज सिंह के साथ सीएम हाउस से विदा होते हुए क्या बोलीं साधना सिंह ? देखे यहाँ

तो सुना आपने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह कह रही हैं कि आंखें नम नहीं हैं खुशी-खुशी जा रहे हैं पूरे प्रदेश में लोग शिवराज सिंह चौहान को मामा कह कर पुकारते हैं तो साधना सिंह को लोग मामी कहते हैं शिवराज सिंह चौहान के सीएम पद से हटने के बाद पहली बार साधना सिंह कुछ बोलीं हैं।

Advertisment

यह भी पढ़िए-नए सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा, अविवाहित बेटियों को भी मिलेंगा अब लाड़ली बहना योजना का लाभ करने होंगे यह काम देखे

साधना सिंह का ये महज 6 सेकेंड का बयान है जो उन्होंने उस वक्त दिया जब वो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सीएम हाउस से विदाई ले रही थीं उन्होंने ये भी कहा कि इस जगह से उनकी कईं यादें जुड़ी हैं जो वो कभी नहीं भूल पाएंगी सुनिए एक बार फिर की साधना सिंह ने आखिर कहा क्या है

शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस छोड़ दिया है बंगला छोड़ने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने परिवार समेत सीएम हाउस के मंदिर में पूजा अर्चना की इस मौके पर सीएम हाउस में तैनात तमाम सुरक्षाकर्मियों से भी उन्होंने मुलाकात की…. बंगले से विदाई लेते हुए शिवराज सिंह चौहान फिर कुछ भावुक दिखे मीडिया से बात करते हुए भी उनका लहजा बता रहा था कि मन कुछ भारी है शब्दों के साथ आवाज़ की वो खनखनाहट दूर थी जो कभी उनकी आवाज़ में हुआ करती थी।

Advertisment

मीडिया लगातार इस बंगले से जुड़ीं यादों को लेकर शिवराज सिंह चौहान से सवाल-दर-सवाल कर रहा था तो कार का स्टेरिंग संभाल रहे बेटे कार्तिकेय भी सबकुछ शांत भाव से सुन रहे थे बीच की सीट पर बैठी साधना सिंह से भी जब बंगले की यादों का सवाल किया गया तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि यादें तो बहुत है लेकिन आंखें नम नहीं हैं हम खुशी -खुशी जा रहे हैं।

यह भी पढ़िए-शिवराज ने छोड़ा सीएम हाउस अब यहाँ होंगा ठिकाना ? देखे

इसके बाद चौहान परिवार जब रिंग रोड नंबर- 1 के B-8 74 बंगले में पहुंचा नए घर में प्रवेश के दौरान पत्नी साधना सिंह ने पहले तो शिवराज सिंह चौहान को तिलक लगाया उसके बाद गुलदस्ता देकर कहा कि आपका स्वागत है (ambiance) इसके बाद शिवराज सिंह चौहान कुछ मुस्कुराए और फिर इस घर में प्रवेश किया आपको बता दें कि इससे पहले भी शिवराज सिंह चौहान इस घर में रह चुके हैं। उनके सीएम रहते हुए ही इस बंगले का सौंदर्यीकरण हुआ था। अब इसी बंगले में रहकर वो अपना काम काज करेंगे।

Advertisment
Latest Stories