मध्यप्रदेश की सत्ता में वापसी करने की तैयारियों में जुटी BJP और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सभी महारथियों को चुनावी प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी देकर सियासी मैदान में उतार दिया है। इसी कड़ी में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए जब पत्रकारों ने सिंधिया को विधानसभा चुनाव का टिकट न मिलने और अन्य केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिए जाने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि सियासत में कोई पीछे नहीं जाता।
केंद्रीय मंत्री ने बात समझाने के लिए दिया क्रिकेट का उदाहरण
केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात समझाने के लिए क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा जैसे कि क्रिकेट में कहा जाता है कि बैटिंग सिर्फ फ्रंटफुट पर ही होती है। वैसा ही राजनीति में होता है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी में संगठन द्वारा किसी भी कार्यकर्ता को जो निर्देश दिया जाता है उसका पालन करना उसका कर्तव्य ही नहीं अपितु उसका धर्म भी है। मैं भी पार्टी का एक कार्यकर्ता ही हूँ। BJP और शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए सिंधिया ने कहा डबल इंजन की सरकार मध्यप्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।
यह भी पढ़े: BJP ने लगाए महिला का अपमान करने के आरोप, कहा यही कांग्रेस की परंपरा है!
जनता की भलाई के लिए कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास हुआ
हाल ही में ग्वालियर में भी 80 करोड़ रुपये की लागत से जनता की भलाई के लिए अलग-अलग विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास हुआ है, जिसमें दो नई सड़कों का उन्नयन और स्मार्ट सिटी की सड़क का शिलान्यास शामिल है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ग्वालियर वासियों को जो सौगातें दी है उसका जिक्र करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा जिले में 22 करोड़ की लागत से मुरार अस्पताल का उन्नयन हुआ है। साथ ही डबरा झांसी रोड पर 2 करोड़ की लागत से तानसेन द्वार तैयार हुआ है।
यह भी पढ़े: BSP ने 9 सीटों पर उतारे अपने महारथी, जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जाने क्या है पूरी खबर!
ज्योतिरादित्य सिंधिया से राहुल गांधी के मध्यप्रदेश दौरे से संबंधित सवाल किए गए
इतना ही नहीं जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से राहुल गांधी के मध्यप्रदेश दौरे से संबंधित सवाल किए गए तो इसके जबाव में उन्होंने कहा कांग्रेस की विदाई अब जनता ही तय करेगी। बता दें एयरपोर्ट पर महाराज के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं चंबल में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी जब ग्वालियर आ रहे हैं तो लाखों लोगों की सौगात साथ में लेकर आ रहे हैं।