DAP का निकाल लिया सरकार ने तोड़,अब समस्या होगी पल में गायब, घटेगा खर्च बढ़ेगा ताबड़तोड़ उत्पादन

By Ankush Baraskar

DAP का निकाल लिया सरकार ने तोड़,अब समस्या होगी पल में गायब, घटेगा खर्च बढ़ेगा ताबड़तोड़ उत्पादन

फसलों की बुवाई के साथ ही बाजारों में खाद की मांग आम तौर पर बढ़ जाती है। ऐसे में किसानों को फसलों की ज्यादा पैदावार के लिए महंगे खाद का इस्तेमाल करना पड़ता है। जिससे फसल उत्पादन की लागत बढ़ जाती है। ऐसे में किसान को अन्य वैकल्पिक खादों का इस्तेमाल करना चाहिए जो सस्ते होने के साथ-साथ प्रभावी भी हो।

यह भी पढ़िए :- Gehu Mandi Rate: गेहूं के दाम बने मंडी के राजा, 6000 रुपये क्विंटल पर पहुंचे, किसान बोले मुनाफा ही मुनाफा

किसानों के सामने बुवाई के समय सबसे बड़ी समस्या DAP खाद मिलने में होती है। ऐसे में किसान DAP खाद की जगह Single Super Phosphate यानी SSP खाद का इस्तेमाल करके कम लागत में ज्यादा पैदावार ले सकते हैं।

Single Super Phosphate (SSP) में मौजूद पोषक तत्व पौधों की वृद्धि और जड़ों के विकास में मदद करते हैं, जिससे फसलों की गुणवत्ता और पैदावार बढ़ती है। इसमें पाए जाने वाले सल्फर के कारण यह तिलहन और दलहन फसलों के लिए अन्य खादों से ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है। यह तिलहनी फसलों में तेल की मात्रा और दलहन फसलों में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाता है।

DAP से सस्ती है SSP खाद

SSP खाद DAP से सस्ती है और बाजार में आसानी से उपलब्ध है। अगर फसलों को फॉस्फोरस, नाइट्रोजन और सल्फर पोषक तत्व देने के लिए DAP + सल्फर के विकल्प के रूप में SSP + यूरिया का इस्तेमाल किया जाए तो DAP + सल्फर की तुलना में कम लागत में ज्यादा नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और सल्फर प्राप्त किया जा सकता है। एक बैग DAP + 16 किलो सल्फर की लागत कीमत 2950 रुपये है, जबकि इसके विकल्प के रूप में 3 बैग SSP + 1 बैग यूरिया की लागत कीमत 1617 रुपये है।

यह भी पढ़िए :- वही चने और वही धने, मोहन सत्ता फिर एक बार डूबी कर्ज में, अब लेगी 5 हजार करोड़ का कर्ज

इसे देखते हुए कृषि विभाग किसानों को सलाह दे रहा है कि वे कम लागत में ज्यादा पैदावार के लिए DAP की जगह Single Super Phosphate और यूरिया का इस्तेमाल करें।

Leave a Comment