Singrouli News : मध्यप्रदेश में रेत माफियाओ के आतंक की लिस्ट में अब एक जिले की घटना जुड़ चुकी है. सिंगरौली में कल देर रात रेत से भरे ट्रेक्टर ने एक आदिवासी दलित को कुचल दिया। और ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार गन्नई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफियाओं ने इसलिए ट्रैक्टर चढ़ा दिया क्योकि इंद्रपाल ने ट्रेक्टर फसल क बिच से ले जाने से मना कर दिया था.
यह भी पढ़िए :- Pola 2024: पोला तिहार पर 70 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे 1-1 हजार,CM ने दी बधाइयाँ
इस घटना के बाद पुरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. तमाम कांग्रेस नेता भाजपा सरकार पर हावी हो रहे है. कह रहे इस पर भाजपा नेता जो अवैध उत्खनन में अनेक वर्षों से लगे हुए हैं गन्नई गांव की पटीर नदी से अवैध रेत खनन करते है। रेत माफिया देवसर भाजपा विधायक के खास होने से पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और न ही ट्रेक्टर जप्त किया। घटना के जाँच में लगी हुई है.
इस पर कांग्रेस प्रभारी जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहाँ की – मध्यप्रदेश में अंतहीन हो चुके आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना अब सिंगरौली से सामने आई है! • गन्नई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफियाओं ने इसलिए ट्रैक्टर चढ़ा दिया, क्योंकि उसने अपनी फसल पर ट्रैक्टर चढ़ाने से मना किया था! • ये आरोपी भी
BJP से जुड़े हुए हैं! इलाके में सालों से अवैध उत्खनन कर रहे हैं! इन्हें संरक्षण कौन और क्यों दे रहा है, यह इलाके का हर शख्स जानता है!
यह भी पढ़िए :- पथरीली भूमि पर भी करें सकते है खेती, बाजार में मिलेगी 2 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत
मुख्यमंत्री जी, – लूट की यह छूट अपराध और अपराधी को संरक्षण दे रही है! गृहमंत्री के रूप में आप चुप हैं! पुलिस-प्रशासन भी माफिया की मदद कर रहा है! जंगलराज ऐसा ही तो होता है! – दलित और आदिवासियों का उत्पीड़न यदि इसी तरह जारी रहा तो वह जल्दी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर खुला संघर्ष करते नजर आएंगे! इस लड़ाई में मैं भी सबसे आगे रहूंगा!
• मध्यप्रदेश में अंतहीन हो चुके आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना अब #सिंगरौली से सामने आई है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 2, 2024
• गन्नई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफियाओं ने इसलिए ट्रैक्टर चढ़ा दिया, क्योंकि उसने अपनी फसल पर ट्रैक्टर चढ़ाने से मना किया था!
• ये आरोपी भी @BJP4MP से… pic.twitter.com/2NZ3VikTvM
Also Read:-
Gold Silver Rate: सोने-चांदी के गिर गए दाम जल्दी देख ले आपके शहर के ताजा भाव
BrahMos Missile:भारत का ये ‘टेक्नो अस्त्र’ है इतना एडवांस, कि दुनिया हैरान