Maruti suzuki brezza car finance: सिर्फ 2 लाख रुपये में खरीदें Maruti brezza, सुनहरे मौके के साथ हाथों-हाथ मिलेगी डिलीवरी, देखिए पुरी डिटेल्स, देभारत में मारुति सुजुकी की 10 लाख रुपये से सस्ती दो एसयूवी है, जो कि ब्रेजा और फ्रॉन्क्स है। इन दोनों ही एसयूवी की बंपर बिक्री होती है और इनके आगे टाटा मोटर्स और हुंडई समेत बाकी कंपनियों की हवा निकल गई है।
ब्रेजा कीमत-खासियत देख जाए शोरुम Brezza price-features, see showroom
अगर आप भी मारुति ब्रेजा को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यहां पर आसान फाइनेंस प्लान के तहत महज 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट में ये कार घर ला सकते हैं, मारुति सुजुकी ब्रेजा को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 15 वेरिएंट्स में सेल कर रही है। नई कार की एक्स शोरूम कीमतें 8.29 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है।
सिर्फ 2 लाख रुपये में खरीदें Maruti brezza, सुनहरे मौके के साथ हाथों-हाथ मिलेगी डिलीवरी, देखिए पुरी डिटेल्स
हम आपको बता दे की आपको यहाँ कम कीमत में मिल रही सबसे अच्छी कार ,वही इंजन और माइलेज की बात करें को इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी का माइलेज को लेकर दावा है कि ब्रेजा के MT वेरिएंट की माइलेज 17.38 kmpl का है। और AT वेरिएंट्स की माइलेज 19.8kmpl तक और CNG MT वेरिएंट्स की माइलेज 25.51 km/kg तक है।

ब्रेजा वीएक्सआई पर ये रहा फाइनेंस प्लान Here is the finance plan on Brezza VXI
सिर्फ 2 लाख रुपये में खरीदें Maruti brezza, सुनहरे मौके के साथ हाथों-हाथ मिलेगी डिलीवरी, देखिए पुरी डिटेल्स, यदि ग्राहक अपने लिए कार को घर लाना चाहते हैं, जिससे कम बजट हैं और मंथली एमआई को भरने में सक्षम हैं तो अगर ब्रेजा वीएक्सआई को दो लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस करा सकते हैं।
हम आपको बता दे की बैंक की ओर से आपको 8,81,545 लाख रुपये लोन मिलेगा। लोन की अवधि 5 साल तक की ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 18,299 रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे।
हालांकि ध्याने देने वाली बात ये हैं कि इसमॉडल ब्रेजा वीएक्सआई मैनुअल पेट्रोल को फाइनैंस से कार खरीदने पर करीब सवा दो लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे। जिससे आप कम ब्याज दर वाली बैंक से कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।