Advertisment

साइज,वजन और चमक में दमदार पपीते की उन्नत किस्म, किसानो की कमाई में चार चाँद लगा देगी, देखे पूरी जानकारी

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
साइज,वजन और चमक में दमदार पपीते की उन्नत किस्म, किसानो की कमाई में चार चाँद लगा देगी, देखे पूरी जानकारी

पपीता की उन्नत किस्मे :- किसानो के लिए फसलो की खेती के साथ साथ बागवानी की चीजे उगाना फ़ायदेमंद हो सकता है,पपीता की खेती की अगर हम बात करे तो यह बागवानी वाले फसलों में अच्छी खेती मानी जाती है,जिसका उत्पादन भी ज्यादा होता है और आमदनी भी ज्यादा होती है, विटामिन ए का स्रोत पपीता स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती है, सर्दियों के दिनों में पपीता खाना लाभकारी माना जाता है, अगर आप भी पपीता की खेती करना चाहते है तो आपको हम पपीता की उन्नत किस्मो के बारे मे बतायेगे,

Advertisment

यह भी पढ़िए :- घर पर बैठे बैठे अगर पैसा कमाना चाहते है, तो आज से ही शुरू करे ये 5 बिजनेस, कम दिनों में बन जाओगे धन्ना सेठ

“पूसा डेलिशियस”

publive-image
Advertisment

“पूसा डेलिशियस” एक ऐसी प्रजाति है जो औसत ऊंचाई वाले पौधे पैदा करती है। ये पौधे अच्छी गुणवत्ता वाले फल देते हैं और रोपाई की तारीख से लगभग आठ महीने में उपज देना शुरू कर देते हैं। जब इस किस्म के पौधे जमीन से 80 से.मी बड़े हो जाते है, तब फल लगने की क्रिया शुरू हो जाती है। इस किस्म से करीब 40-45 किग्रा प्रति पेड़ उपज प्राप्त की जा सकती है।

“पूसा मेजेस्टी”

“पूसा मेजेस्टी” गाइनोडाइसियश प्रजाति है। इसकी उत्पादकता अधिक है, तथा भंडारण क्षमता भी अधिक होती है। प्रत्येक फल का वजन लगभग 1- 1.5 किलोग्राम फल होता है। ये फल आकार में गोल होते हैं और इनका स्वाद और गुणवत्ता अच्छी होती है। इसकी उपज की बात करें तो इसकी उपज 35-40 किग्रा प्रति पेड़ प्राप्त की जा सकती है।

Advertisment
publive-image

यह भी पढ़िए :- सर्दियों में खाने का मजा दुगुना कर देगी मटर मशरूम की सब्जी, स्वाद भी मजेदार,सेहत के लिए असरदार, जाने रेसिपी

“अर्का प्रभात”

“अर्का प्रभात” उभयलिंगी प्रकृति की किस्म है। यह उभयलिंगी है, इसलिए इसका बीज-उत्पादन करना आसान है. इसके फल का औसतन वजन 900-1200 ग्राम तक होता है और गुणवत्ता अच्छी होती है। कम लंबाई (60-70 सेमी) पर ही इसमें फल लगने लगते हैं।

publive-image

“पूसा ड्वार्फ”

“पूसा ड्वार्फ” डायोशियस किस्म है, इसके पौधे छोटे होते हैं और फल का उत्पादन अधिक देते है। पौधों में भूमि की सतह से करीब 25 से 30 सेंटीमीटर की ऊंचाई से फल आने लगते हैं। फल अण्डाकार 1.0 से 2.0 किलोग्राम औसत वजन के होते हैं। पैदावार 40 से 50 किलोग्राम प्रति पौधा है। सघन बागवानी के लिए सबसे बेहतरीन किस्म है।

Advertisment
Latest Stories