Wednesday, November 29, 2023
Homeटेक्नोलॉजी5G स्मार्टफोन जगत में Infinix ने उतारा अपना सच्चा सपूत, चकाचक फीचर्स...

5G स्मार्टफोन जगत में Infinix ने उतारा अपना सच्चा सपूत, चकाचक फीचर्स और सनान 108MP की कैमरा क्वालिटी देख लड़किया मटकेगी कैमरे के सामने

Infinix Note 30 5G: 5G स्मार्टफोन जगत में Infinix ने उतारा अपना सच्चा सपूत, चकाचक फीचर्स और सनान 108MP की कैमरा क्वालिटी देख लड़किया मटकेगी कैमरे के सामने 5G स्मार्टफोन का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में सारी टेक्नोलॉजी कम्पनिया अपने दमदार स्मार्टफोन लांच कर रही है एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा रहे है ऐसे ही infinix ने अपना धांसू 108 कैमरे के साथ तगड़ा स्मार्टफोन मार्केट में लाया है जिसमे जबरदस्त फीचर के साथ शानदार लुक देखने को मिल रहा है आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में।

यह भी पढ़िए – Oppo की खटिया खड़ी करेगा Vivo का भयंकर लुक वाला स्मार्टफोन, झन्नाटेदार कैमरा क्वालिटी और लबालब फीचर्स से मचाएगा भौकाल

Infinix Note 30 5G का शानदार डिस्प्ले

Infinix Note 30 5G के सहनदार डिस्प्ले की अगर हम बात करे तो इसमें 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 240Hz टच सैंपलिंग रेट में आता है। इसके अलावा, प्रोसेसर के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6080 का चिपसेट भी दिया गया है। वहीं इसमें 8GB की RAM और 256GB का स्टोरेज भी प्राप्त मिलता है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह Android 13 के आधार पर काम करता है।

Infinix Note 30 5G में मिलती है रापचिक कैमरा क्वालिटी

कैमरा क्वालिटी की अगर हम बात करे तो यह स्मार्टफोन रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है, इससे आप बेहतरीन फोटोज को क्लिक कर सकते है। इसके साथ ही इसमें दो अन्य कैमरे भी मौजूद दिए गए है। वहीं सेल्फी कैमरा इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है।पावर के लिए 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम भी दिया गया है।

यह भी पढ़िए – Redmi को हलकट साबित करेगा Oppo का झकपक 5G स्मार्टफोन,झन्नाट कैमरा क्वालिटी के साथ ठूस ठूस कर भरे है फीचर्स, अब तो लड़किया कहने लगी खींच मेरी फोटू

Infinix Note 30 5G की अनुमानित कीमत

Infinix Note 30 5G की कीमत पर नजर डाले तो बता दे इसकी कीमत 19,999 रूपये है इसे फ्लिपकार्ट पर 20% की छूट के बाद 15,999 रूपये का है। बैंक ऑफर के तहत आपको ICICI और Kotak बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% की छूट मिल रही है। इसके साथ ही आप इसे Flipkart Axis बैंक कार्ड से 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

Infinix Note 30 5G कलर विकल्प

Infinix Note 30 5G में आपको Interstellar Blue, Magic Black और Sunset Gold वेरिएंट कलर में उपलब्ध हैं।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular