सांप का जहर कहां से आता है? जानिए हैरान कर देने वाले तथ्य

By Ankush Baraskar

सांप का जहर कहां से आता है? जानिए हैरान कर देने वाले तथ्य

सांप का जहर कहां से आता है? जानिए हैरान कर देने वाले तथ्य भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां हर साल सांप के काटने से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। रिकॉर्ड्स के मुताबिक हर साल 50 हजार से ज्यादा लोग सांप काटने से अपनी जान गंवा देते हैं। साइंस फैक्ट्स के अनुसार भारत में 300 से ज्यादा प्रजाति के सांप पाए जाते हैं। इनमें से 60 प्रजातियां जहरीले सांपों की हैं।

भारत में सबसे जहरीले सांप

अगर भारत के दो सबसे जहरीले सांपों की बात करें तो इनमें इंडियन कोबरा और इंडियन कॉमन क्रेट का नाम आता है। सांप के काटने से होने वाली मौतों में एक तिहाई हिस्सा इन दोनों का ही होता है। क्या आपने कभी सोचा है कि सांप के अंदर जहर या विष कहां से आता है? जिसकी वजह से कुछ ही मिनटों में इंसान की मौत हो जाती है।

सांप के लार ग्रंथियों से बनता है जहर

बीबीसी साइंस फोकस के मुताबिक सांप का जहर दरअसल उसके लार ग्रंथियों से विकसित हुआ है। आम तौर पर लार में एंजाइम भरे होते हैं जो खाना चबाने में मदद करते हैं। हालांकि सांपों ने धीरे-धीरे अपनी लार में ऐसे जहरीले एंजाइम विकसित कर लिए जो शिकार को पकड़ने में कारगर साबित हुए।

सांप के जहर में 50 से 100 तरह के प्रोटीन

बैंगोर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किंग कोबरा के पूरे जीनोम का अध्ययन किया। उन्होंने पाया कि उनके जहर में पाए जाने वाले विषाक्त तत्व सामान्य प्रोटीन से थोड़े अलग होते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक जैसे-जैसे शिकार ने सांप के जहर से बचने की क्षमता विकसित की या फिर इम्यून हो गया, वैसे-वैसे सांपों के अंदर पाया जाने वाला जहर भी विकसित होता गया। अब उनके जहर में 50 से 100 तरह के अलग-अलग प्रोटीन का खतरनाक मिश्रण होता है। जिसमें पॉलीपेप्टाइड्स जैसे एसिड भी शामिल हैं।

सांप के जबड़े में होते हैं जहर के ग्रंथि

जहरीले सांपों के जबड़े के ऊपरी हिस्से के हर तरफ एक-एक जहर ग्रंथि होती है। इन जहर ग्रंथियों से ही सांप के जबड़े में जहर आता है। जब कोई सांप इंसान या शिकार को काटता है तो वह अपने फेंग्स के जरिए उसके शरीर में जहर छोड़ देता है। सांप में ग्रंथियों का साइज प्रजाति के हिसाब से अलग-अलग होता है।

Leave a Comment