Old Coin 2: सोए हुए भाग्य को तुरंत जगा देगा 2 रुपए का यह पुराना सिक्का, जाने क्या है इसे बेचने का तरीका, आप अनोखा सिक्का को बेच कर पैसे कमा सकते है। हम आज एक ऐसे पुराने 2 रुपये के सिक्के के बारे में जिसकी कीमत आपको भी हैरान कर देगी। यह है यूनिक सिक्का ई-कॉमर्स वेबसाइट क्विकर डॉट कॉम पर इस तरह के सिक्कें की खरीदी हमेशा चलती रहती हैं। एक ऐसा ही सिक्का सन 2000 का है। जो यहां सेल के लिए मौजूद हैं।
इस सिक्के के पीछे भारत का नक्शा एवं उस नक्शे में राष्ट्रीय झंडा बना हुआ है। साथ ही इसमें हिंदी में राष्ट्रीय एकता व अंग्रेजी में नेशनल इंट्रीगेशन लिखा हुआ है। आइए आज हम आपको आसान से आसान तरीके से आप पैसे कमा सकते है।
2 रूपए का पुराना सिक्का

आजकल मार्केट में जहां देखों वहां सिक्कों की डिमांड चल रही है। RBI द्वारा 1994 और 200 में जारी किए गए सिक्कों की अभी काफी मांग चल रही है. ये सिक्के काफी रेयर माने जा रहे हैं, जिसकी कीमत Quicker वेबसाइट पर 5 लाख रुपए लगाई गई है. अब तक की खबर पढ़ने के बाद आप कहेंगे कि कोई एक रुपये में 5 लाख रुपये कैसे दे सकता है। यह कैसा सिक्का है! इतनी बड़ी कीमत किस बात की चुकाई जा सकती है? फिर सवाल यह है कि वे कौन लोग हैं जो 1 रुपये के पुराने सिक्के के लिए 5 लाख रुपये देने को तैयार होंगे। अब हम आपको इन सवालों का जवाब देते है।
सोए हुए भाग्य को तुरंत जगा देगा 2 रुपए का यह पुराना सिक्का, जाने क्या है इसे बेचने का तरीका
यह भी पढ़े: करवा चौथ पर साजन के नाम की लगाए मेहंदी, इन आकर्षक डिजाइंस के साथ बनाए अपना करवा चौथ और भी खास
सिक्के की खसियत

इन सिक्कों में कुछ खास बातें होना बहुत जरुरी होता है, जैसे भारत का नक्शा और झंडा बना होना चाहिए. इस तरह के दो सिक्कों को बेचकर आप चुटकियों में 10 लाख रुपए कमा सकते हैं. वहीं आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया के निशान वाले सिल्वर के सिक्कों को भी अच्छे कीमत में खरीदा जा रहा है. बताया जा रहा सिल्वर के इस एक सिक्के के बदले 2 लाख रुपए दिया जाएगा. फिर आप अपने सिक्कों की नीलामी करने के लिए सही जगह पर आए हैं। नीलामी की पूरी प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी। अब हम आपको इन सिक्कों को बेचने की पूरी प्रोसेस बताते है।
सोए हुए भाग्य को तुरंत जगा देगा 2 रुपए का यह पुराना सिक्का, जाने क्या है इसे बेचने का तरीका
यह भी पढ़े: नाश्ते में कुछ हल्का और हेल्दी ट्राई करना है तो आज ही झटपट बनाए फ्राई रवा इडली, देखें रेसिपी
सिक्कों को ऑनलाइन बेचने की प्रक्रिया

सबसे पहले आपको ऑनलाइन कॉइन सेलिंग प्लेटफॉर्म पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अब इस सिक्के की तस्वीर क्लिक करें।
अब इस सिक्कें की तस्वीर को OLX की साइट पर अपलोड करें।
जब आपके सिक्के की जानकारी पुराने सिक्के को खरीदने के इच्छुक लोगों तक पहुंचेगी तो लोग आपसे संपर्क करेंगे।
इस तरह आप इन सिक्को को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है।