Advertisment

Sudhanshu Trivedi: शाहजहां शेख को लेकर ममता पर फूटे सुधांशु त्रिवेदी, लगाया ये बड़ा आरोप

New Update
Sudhanshu Trivedi: शाहजहां शेख को लेकर ममता पर फूटे सुधांशु त्रिवेदी, लगाया ये बड़ा आरोप

Sudhanshu Trivedi: शाहजहां शेख को लेकर ममता पर फूटे सुधांशु त्रिवेदी, लगाया ये बड़ा आरोप एक तरफ आज संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया गया है ∣ जिसको लेकर राज्यपाल ने खुशी जताई है ∣ दूसरी तरफ शाहजहां शेख की गिरफ्तारी में हुई देरी को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने ममता पर बड़ा हमला किया है ∣ हालांकि शेख की गिरफ्तारी के चलते पार्टी ने उसे 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है ∣

Advertisment

ये भी पढ़े:-Chhatarpur : “हमें बचा लो नही तो यह माफिया हमें मार डालेंगे” – आदिवासी परिवारों की मोहन सरकार से गुहार,

बंगाल सरकार ईडी को क्यो नही सौप रही शेख

त्रिवेदी ने टीएमसी पर शाहजहां शेख के मामले को गंभीरता से नहीं लेने वाला बताया है ∣ जहां शेख पर महिलाओं के साथ किए गए अत्याचारों को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं लिखी गई है ∣ शेख पर ईडी के छापे बावजूद शेख को उस मामले में सरकार ने गिरफ्तार नहीं किया।

Advertisment

ये भी पढ़े:-Chhatarpur : ओलावृष्टि से कई गांवों में फसल बर्बाद, गेहूं को सबसे ज्यादा नुकसान, अभी और सताएगा मौसम का डर

ये बड़ा लगाया है आरोप

जिसमें बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने ममता सरकार पर शाहजहां शेख को बचाने का आरोप लगाया है ∣ साथ ही सरकार से सरकार से ये सवाल किया है कि शेख पर महिलाओं पर अत्याचार करने के खिलाफ कोई अपराध क्यों दर्ज नही किया गया है ∣

Advertisment

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने लगाई फटकार

इसके अलावा आज टीएमसी सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय को फटकार लगाते स्पष्ट शब्दों में कहा है कि शाहजहां शेख पर लगे आरोपो के चलते वो किसी भी तरह से सहानुभूति के पात्र नहीं है।

शाहजहां शेख को मिलेगा जेल में आतिथ्य

त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस से बात करते हुए कहा है कि शाहजहां शेख की शारीरिक भाषा से ऐसा बिल्कुल नही लगता है कि उन्होंने कोई अपराध किया है ∣ बंगाल सरकार उनका जेल में आतिथ्य सरकार करेगी। इस बीच उनको पुलिस द्वारा ईडी से भी संरक्षण दिया जाएगा।

Advertisment
Latest Stories