Nirahua – Amrapali Hot Romance Video: सुहागरात वाले दिन भोजपुरी एक्ट्रेस Amrapali संग रोमांटिक हुए Nirahua, वीडियो देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे, दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के बीच की केमिस्ट्री कितनी तगड़ी है इसका नजारा इनके परदे पर साथ आने भर से ही हो जाता है. दर्शकों की इनकी जोड़ी बेहद पसंद आती है.
यह भी पढ़ें :-सुंदरता की मूरत दिखती है बूढ़े चम्पक चाचा की रियल लाइफ पत्नी, खूबसूरती और सादगी ने चुराया लोगो का दिल
भोजपुरी गाना ‘मन बड़ा करता’ (Man Bada Karata) एक बार फिर से लोगों को दीवाना बना रहा है। इस गाने के वीडियो में आम्रपाली दुबे बेहद ही ज्यादा हसीन और खूबसूरत नजर आ रही हैं। गाने में जैसा कि दिखाया गया है इसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे संग सुहागरात की सेज पर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
सुहागरात वाले दिन भोजपुरी एक्ट्रेस Amrapali संग रोमांटिक हुए Nirahua, वीडियो देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे
हम आपको बता दे की यह गाना निरहुआ और आम्रपाली की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘आई मिलन की बेला’ (Aayee Milan Ki Raat) का है। इस गाने में दोनों की हॉट केमिस्ट्री को देखने के बाद इनके चाहने वाले कमेंट करते हुए थक नहीं रहे हैं। आम्रपाली दुबे-निरहुआ की जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं। ‘मन बड़ा करता’ भोजपुरी गाना बेहद ही ज्यादा रोमांटिक है, इस गाने को देखने और सुनने के बाद आप भी रोमांटिक हो उठेंगे।
यह भी पढ़ें :-Rashmika Mandanna की छोटी ड्रेस ने दिया धोखा, हुईं Oops मोमेंट का शिकार, वायरल हो रहा है वीडियो
जब भी ये साथ आते है सभी को दीवाना बना जाते हैं. यही वजह है कि मेकर्स भी इस जोड़ी को हमेशा कास्ट करते रहते हैं. निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माये गए इस गाने को Enterr10 Rangeela नाम के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। गाने को 20 Jul 2023 को लॉन्च किया गया था। इस गाने को म्यूजिक Om Jha ने दिया है। इस गाने को Dinesh Lal Yadav और Priyanka Singh ने एक साथ मिलकर सुनहरी आवाज दी है।
सुहागरात वाले दिन भोजपुरी एक्ट्रेस Amrapali संग रोमांटिक हुए Nirahua, जबकि गाने के बोल Shyam Dehati ने लिखें हैं। फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, शहबाज खान, अयाज खान, प्रीती मौर्या, संतोष पहलवान अहम भूमिका में नजर आये हैं। दोनों आधी रात को जमकर एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।