Sunny Deol in Indore : सनी देओल ग़दर 2 के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे, जानिए पाकिस्तान पर सनी क्या कुछ बोले? फिल्म ग़दर 2 ने रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिल पर राज कर लिया है, हर तरफ इसका बोलबाला है। ग़दर 2 की इसी धूम के बीच सनी इंदौर पहुंचे है। चर्चा करते है उनके इंदौर दौरे में क्या कुछ ख़ास है। हाल ही में रिलीज़ हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की फ़िल्म ग़दर 2 के चर्चे किसी से छिपे नहीं है। फ़िल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसी बीच सनी देओल फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे। सनी देओल केसरिया पगड़ी और सफेद कुर्ता-पजाम पहने तारा सिंह के रूप में नजर आए। उन्होंने महू में सेना के जवानों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और तिरंगा फहराने के बाद वो इन्फेंट्री रिसर्च सेंटर एंड म्यूजियम भी देखने पहुंचे, म्यूजियम के प्रांगण में सेना के हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। उनके साथ उनके बेटे करण देओल भी मौजूद थे।
सनी देओल ने पाकिस्तान पर क्या कहा ?
सनी ने बातचीत के दौरान भारत-पकिस्तान के रिश्तों पर बात करते हुए कहा की दोनों देशों के बीच तनाव की वज़ह कुछ लोग है, जिससे जनता को फर्क नहीं पड़ता, उन्हें लगता है की दुनिया भी इस लड़ाई से थक गई होगी। उन्होंने आगे कहा की कोई नहीं चाहता की एक भी जवान शहीद हो। जब भी बात देश की होती है तो इंसान के अंदर जोश आ जाता है। उस वक़्त इंसान वही करेगा जो होना चाहिए। लेकिन हर इंसान चाहता है प्यार से जीना क्योकि जिंदगी जीने के लिए है लड़ने के लिए नहीं। आपको बता दें एक्टर और पंजाब से बीजेपी सांसद सनी देओल मिडिया से चर्चा के दौरान राजनीतिक सवालों से बचते दिखे, उन्होंने पाकिस्तान से जुड़े सवालों का घुमा फिराकर जवाब देते हुए कहा, बिना वजह राजनीति और पाकिस्तान से जुड़े मामलों को तूल न दें।
यह भी पढ़े – क्या गौरी सावंत के संघर्ष को परदे पर बखूबी उतार पाएंगी सुष्मिता सेन? जाने कब और कहाँ रिलीज़ होगी ‘ताली’
सनी देओल क्यों नहीं करना चाहते थे ग़दर 2 ?
इतना ही नहीं ग़दर 2 की बढ़ती कामयाबी पर बात करते हुए सनी देओल ने बताया की वो यह फिल्म करना नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा की 22 साल बाद ग़दर बनाने की वज़ह यह है की फिल्म बहुत प्यारी है। वो इतनी खूबसूरत फिल्म को छेड़ना नहीं चाहते थे। कोविड के दौरान 2 साल का समय मिला और गदर-2 की स्क्रिप्ट लिखी गई। सनी देओले ने कहा 22 साल पहले जब गदर फिल्म रिलीज हुई थी तो मुझे लगता था फिल्म जीरो होगी। लेकिन लोगों ने फिल्म को बहुत प्यार दिया, साथ ही सनी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा की हमे खुद नहीं पता था की जिम्मेदारी क्या होती है। बॉर्डर आई तो युथ से कनेक्शन बढ़ा, जिम्मेदारी बनती गई की अब जो भी रोले करेंगे, जिम्मेदारी से करेंगे। उन्होंने यूथ पर फोकस करते हुए कहा की हमारा फ़र्ज़ बनता है की हम युथ के लिए पॉजिटिव चीज़े लाए। सनी के करियर की शुरुआत अर्जुन से हुई थी।