Susner News: अस्पताल में शुरू हुई फिजियोथेरेपी यूनिट, आधुनिक मशीन से हो रहा दर्द के मरीजो का उपचार 

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Susner News: अस्पताल में शुरू हुई फिजियोथेरेपी यूनिट, आधुनिक मशीन से हो रहा दर्द के मरीजो का उपचार 

Susner News/संवाददाता संजय चौहान सुसनेर आगर मालवा: अस्पताल में शुरू हुई फिजियोथेरेपी यूनिट, आधुनिक मशीन से हो रहा दर्द के मरीजो का उपचार । नगर के शासकीय सिविल अस्पताल में दर्द व मांसपेशियों से सम्बंधित उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजो के लिए एक अच्छी खबर है। अब सुसनेर के सिविल अस्पताल में मरीजो की फिजियोथेरेपी भी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़िए :- Harda News: जैन समाज के आत्म शुद्धि का पावन पर्व पर्यूषण हुआ प्रारंभ आत्म कल्याण के लिए दिगम्बर जैन करेंगे दस दिनों तक कठोर तप साधना

इसके लिए अस्पताल में आधुनिक मशीनो के साथ फिजियोथेरेपी यूनिट की शुरुआत सोमवार से कर दी गई है। इस यूनिट में एक फिजियोथेरेपिस्ट की भी तैनाती की गई है। यह सुविधा शुरु होने के बाद अस्पताल में आने वाले गर्दन दर्द, कमर दर्द, एड़ी व घुटनो के दर्द, गठिया, सायटिका, लकवा, कंधों का जाम होना, मांसपेशियों का दर्द व खिंचाव, पोलियो मेलाइटिस, टेनिस एल्बो, न्यूरोलॉजिकल समस्याएं, स्लिप डिस्क जैसी बीमारियों का उपचार व सलाह आसानी से मिल सकेगी।

यह भी पढ़िए :- Ashoknagar news: पीएम जनमन 2 शिविर का नगर के नवीन गल्ला मण्डी पिपरई रोड पर हुआ द्वितीय शिविर का आयोजन

सिविल अस्पताल के सीबीएमओ डॉ राजीव कुमार बरसेना के अनुसार अस्पताल में फिजियोथेरेपी यूनिट शुरू की गई है। जिसमे फिजियोथेरेपिस्ट डॉ यश शर्मा के द्वारा आधुनिक मशीनों से मरीजों का उपचार कर रोग निदान सम्बंधित सलाह दी जा रही है। यूनिट शुभारंभ के पहले दिन ही सोमवार को करीब 10 मरीजो को उपचार कर व्यायाम सहित अन्य सलाह प्रदान की गई। दर्द व मांसपेशियों से सम्बंधित मरीज अस्पताल समय में आकर फिजियोथेरेपी यूनिट में अपना उपचार करवा सकते है। सोमवार को अस्पताल में वृद्ध मरीजो के लिए फिजियोथेरेपी यूनिट में शिविर आयोजित कर उनका भी उपचार किया गया। 

Also Read:-

सिंहस्थ से पहले शुरू होगी Indore Ujjain Metro,यात्रियों के लिए बड़ी राहत

LPG Gas Price Hike: फिर एक बार बढ़े गैस सिलेंडर के दाम! जाने क्या है आपके शहर के ताजा रेट

Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! 17 से 26 सितंबर 8 ट्रेने हुई रद्द

Ladli Behna Yojna: इन लाड़ली बहनो को मिलेगा योजना का फिर से लाभ

Sampada App: सम्पत्तियो के नामान्तरण प्रक्रिया को आसान बनाएगा संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर, जाने कैसे

You Might Also Like

Leave a Comment