Suzuki Access 125:भारतीय ग्राहक ऐसे स्कूटर पसंद करते हैं जो किफायती हों और ज्यादा माइलेज दें। इस सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस 125 भी शामिल है। ये एक मध्यवर्गीय परिवार के लिए सस्ती स्कूटर है जिसमें आपको दमदार इंजन मिलता है।
Engine And Power
Suzuki Access 125 में आपको 124cc का दमदार इंजन दिया गया है जो 8.5 बीएचपी की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये स्कूटर आपको 52.45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 16 कलर ऑप्शन में उपलब्ध इस स्कूटर की टॉप स्पीड 92 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Suzuki Access 125 Features
Suzuki Access 125 महज 6 सेकेंड में 0 से 60 की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। वहीं ज्यादा सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
Suzuki Access 125 Price
अगर आप Suzuki Access 125 खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 83,482 रुपये से शुरू होती है…