सुवासरा जिला मंदसौर: स्वामी विवेकानन्द खेल स्टेडियम के पीछे एक बीघा शासकीय भूमि सर्वे नंबर 1085 पर बनाई गई अवैध बाउंड्रीवाल पर प्रशासन ने पहले चुप्पी साध ली और अब चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद कार्यवाही की बात कर रहे है। छः महीने पहले बेशकीमती शासकीय भूमि पर अज्ञात भूमाफियाओं के द्वारा अवैध रूप से चारो ओर पक्की बाउंड्रीवाल बना दी। इसकी शिकायत नगर के जागरूक नागरिकों के द्वारा तहसीलदार को की गई थी। जिसके बाद तहसीलदार पटवारी को जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा।
यह भी पढ़िए –महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश अभियान का हुआ शुभारंभ

भूमि सर्वे नंबर 1085 पर बनाई गई अवैध बाउंड्रीवाल
पटवारी ने दो बार जांच कर नगर के एक व्यक्ति के नाम से रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार को सौंप दी। जब संबंधित व्यक्ति को नोटिस भेजकर तहसील कार्यालय में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया।तो व्यक्ति ने अपना अतिक्रमण होने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद तहसीलदार मनोज शर्मा ने 13 जुलाई को उक्त अतिक्रमण को हटाने का आदेश निकाल दिया। तहसीलदार का आदेश पटवारी के पास पहुंचने के बाद कस्बा पटवारी शुभम जैन ने अतिक्रमण हटाने का नोटिस बाउंड्रीवाल पर चस्पा कर संबंधित को अतिक्रमण तीन दिन में हटाने के लिए ताकीद किया था। तीन दिनों के भीतर यदि अतिक्रमणकर्ता अतिक्रमण नहीं हटाता है तो प्रशासन कार्यवाही कर बाउंड्रीवाल को हटाएगा। लेकिन नोटिस चस्पा करने के तीन माह बाद भी प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की। इसके उलट जो नोटिस वहां चस्पा किया था। वो जरूर वहां से गायब हों गया। सीतामऊ एस डी एम शिवानी गर्ग से जब इस अवैध बाउंड्रीवाल निर्माण एवं अन्य अवैध निर्माणो को हटाने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि कलेक्टर साहब ने मतदान होने तक अतिक्रमण के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करने की हिदायत दी है। चुनाव के बाद मामले को देखेंगे। प्रशासन का भूमाफियाओं के प्रति नरम रवेये को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी ने कहा की जब प्रशासन ने यह पता लगा लिया है की शासकीय जमीन पर अवैध बाउंड्रीवाल का निर्माण हुआ है तो अब कार्यवाही करने में किस बात का भय लग रहा हे। चुनाव का बहाना बनाकर प्रशासन सत्तापक्ष के भूमाफियाओं का परदे के पीछे से सहयोग कर रहा हे।