T20 सीरीज में भारत की लगातार दूसरी हार के साथ टीम इंडिया का शर्मनाक रिकॉर्ड, जाने पूरी बात, भारत-वेस्टइंडीज की 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन से अब भारत का टी20 सीरीज जीतना मुश्किल सा लग रहा है। देखते है सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत का क्या रवैया रहा। भारत वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टी20 में, सीरीज में लगातार दूसरी बार भारत के निराशाजनक खेल ने सभी की चिंताए बढ़ा दी है। पहले मैच में करारी हार के बाद दूसरे मुकाबले में भी भारत को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह पहली बार हुआ है की वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम लगातार दो मैच हारी है।
भारत और वेस्टइंडीज का खेल
गुयाना में खेले गए दूसरी टी20 सीरीज में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी कर वेस्टइंडीज को 153 रनों का स्कोर दिया था। जिसे वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर सात गेंद पहले ही पूरा कर मैच अपने नाम कर लिया। पांच मैचों की इस सीरीज में वेस्टइंडीज की 2-0 से बढ़त कायम है। भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी की बात करे तो, तिलक वर्मा ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और इसी के साथ रोहित के बाद तिलक टी20 मैच में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बने। वहीं वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने शानदार पारी खेलकर 67 रन बनाए। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगला मुकाबला 8 अगस्त खेला जाएगा।
यह भी पढ़े – IND vs WI 1st T20I:भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के बाद अब T20 में भिड़ेगी, आज से होगा मुक़ाबले का आगाज़
भारत-वेस्टइंडीज मुकाबले में हार्दिक का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को हार्दिक ने पारी की पहली ही गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। बाद में ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक ने जॉनसन चार्ल्स को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराकर विंडीज टीम का दूसरा विकेट झटक दिया। इस खेल में 3 विकेट हासिल करने के साथ हार्दिक ने एक बड़ा मुकाम भी हासिल किया है। अब हार्दिक पंड्या टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने।