Advertisment

ताबड़तोड़ माइलेज वाली Bajaj CT125X ने अपने प्रीमियम लुक से मचाई धूम, डीलक्स फीचर्स के साथ देखे कीमत

ताबड़तोड़ माइलेज वाली Bajaj CT125X ने अपने प्रीमियम लुक से मचाई धूम, डीलक्स फीचर्स के साथ देखे कीमत
New Update

Bajaj CT125X- ताबड़तोड़ माइलेज वाली Bajaj CT125X ने अपने प्रीमियम लुक से मचाई धूम, डीलक्स फीचर्स के साथ देखे कीमत बजाज ने ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए अपनी शानदार मोटरसाइकिल CT 125X को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को 71,345 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया है। तो आइये जानते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदेश तक के साथ.....

Advertisment

यह भी पढ़िए-इत्तु से पैसो में मस्ती मार रही Hero की परम सुंदरी, दमदार इंजन और चमचमाते लुक से KTM की कर रही हवा टाइट

Bajaj CT125X का दमदार इंजन

Bajaj CT125X के दमदार इंजन और पावर की अगर बात करें तो इस कम्यूटर बाइक में 124.4cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है और यह 10.9 PS तक की पावर और 11Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज की इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। माइलेज के मामले में यह बाइक अपने सेगमेंट की बाकी बाइक से बेहतर हो सकती है। बजाज सीटी 125एक्स अपने सेगमेंट में टीवीएस रेडर 125, होंडा एसपी125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर जैसी पॉपुलर मोटरसाइल के साथ ही 125 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग होंडा एक्टिवा के साथ ही बाकी स्कूटर के ग्राहकों को भी आकर्षित करेगी।

Advertisment
publive-image

Bajaj CT125X का प्रीमियम लुक

Bajaj CT125X को हैलोजन बल्ब और गोल हेडलैंप के साथ लाया गया है. इसी के साथ एक छोटा सा काउल भी है जो एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप स्ट्रिप के साथ हेडलैंप को भी कवर कर देता है. साइड में फ्यूल टैंक पर आपको ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे.

Advertisment
publive-image

बाइक के रियर में आपको ग्रैब रेल मिलेगी जो भारी चीज को रखने के उपयोग में आ सकती है. बता दें कि सीटिंग कैपेसिटी काफी बढ़िया है क्योंकि सिंगल पीस सीट काफी लंबी है जिससे कि पीछे बैठने वाले व्यक्ति और राइडर दोनों को ही पर्याप्त जगह मिलेगी. कंपनी ने बाइक के बॉडीवर्क पर ज्यादा काम तो नहीं किया लेकिन ये बाइक उन लोगों को ध्यान में रखते हुए उतारी गई है जो डेली एक जगह से दूसरी जगह तक ट्रैवल करते हैं।

यह भी पढ़िए-KTM का बिस्कुट मुरा देंगी Yamaha की धांसू बाइक, स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन के साथ कीमत भी जरा सी

Bajaj CT125X का मुकाबला होंगा इनसे

Bajaj CT 125X इस सेगमेंट में हीरो सुपर स्प्लेंडर और होंडा शाइन को टक्कर देती है। हालांकि, इसका मुकाबला टीवीएस रेडर, बजाज पल्सर 125 और पल्सर एनएस 125 से भी है।

publive-image

Bajaj CT125X की कीमत

बजाज सीटी 125 एक्स Variants On Road Price in New Delhi*
सीटी 125 एक्स Drum ₹ 75,734
सीटी 125 एक्स Disc ₹ 79,245
#bajaj #2023 bajaj ct 125x #bajaj ct 125x #bajaj ct 125 x review #ct125x bajaj #2022 bajaj ct 125x price #bajaj ct125x #bajaj ct 125 x #bajaj ct 125x mileage #bajaj ct 125x review #bajaj ct 125x price #bajaj ct 125x features #bajaj ct 125 #bajaj ct125x review #2022 bajaj ct 125x detailed review #bajaj ct 125 new model 2022 #bajaj ct125 x #bajaj ct125x ride review #ताबड़तोड़ माइलेज वाली Bajaj CT125X ने अपने प्रीमियम लुक से मचाई धूम #डीलक्स फीचर्स के साथ देखे कीमत #bajaj ct 125x new model 2022 #bajaj ct 125x new model 2023 #bajaj ct 125x top speed
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe