Tata की यह इलेक्टिक कार हुई लॉंच, 600 किमी की मिल रही रेंज प्राइस तो बस मामूली Tata motors आज यानी 7 अगस्त को अपनी पहली SUV-कूपे, Curvv EV लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, कंपनी इस समय केवल इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर रही है, इसका पेट्रोल-डीज़ल मॉडल सितंबर में आएगा। आइए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में।
क्या हैं नए फीचर्स?
टाटा मोटर्स ने अभी तक कार के अंदरूनी हिस्से के बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका केबिन Nexon EV जैसा ही होगा। इसमें आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
कैसी होगी बैटरी?
अन्य टाटा गाड़ियों की तरह, Curvv EV में भी दो वेरिएंट होंगे: स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज। स्टैंडर्ड वेरिएंट में 40.5 Kwh की बैटरी होगी, जो 465 किलोमीटर तक की रेंज देगी। वहीं, लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 55 kwh की बैटरी होगी, जो एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
क्या होगी कीमत?
इसकी कीमत का खुलासा आज के लॉन्च में होगा। लेकिन संभावना है कि कंपनी इसकी कीमत 18 से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रख सकती है। लॉन्च के बाद यह MG ZS EV, Hyundai Creta EV जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है।