Tata का बिस्तर गोल कर देगी Toyota की रापचिक Rumion, दनदनाता इंजन और फनफनाते फीचर्स से मार्केट में फोड़ेगी रस्सी बम,ऑटोमोबाइल बाजार में टोयोटा ने कुछ नया धमाका करने की ठान ली है खबर में पता चला है की टोयोटा और अपना री-बैज वर्जन पेश करने की तैयारी में है। इस नई Rumion को Toyota इस साल सितंबर में भारत में लॉन्च कर सकती है। ऐसा बताया जा रहा है की यह कार Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) का री-बैज वर्जन होगी। आइये जानते है इस जबरदस्त कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में
यह भी पढ़िए – Tata Punch की छाती लुपलाप करने आयी Hyundai की रापचिक Suv, तगड़े फीचर्स और फाडू लुक के साथ मार्केट में मचा रही बवंडर

अगर इस धांसू कार के लुक और डिजाइन की बात करें तो, यह मारुति सुजुकी अर्टिगा के जैसी ही दिखती है। हालांकि इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलते हैं, जिसमें एक नया ग्रिल, एक ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री, री-डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स और चारों ओर टोयोटा की बैजिंग शामिल है। ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि इंडिया-स्पेक मॉडल ऐसी ही सुर्खियों में रहने वाला है। बात करे Toyota Rumion की तो ने इस कार की अक्टूबर 2021 में अपनी ग्लोबल डेब्यू की और दक्षिण अफ्रीका जैसे वैश्विक बाजारों में पहले से ही बिक्री की जा रही है
Toyota Rumion Engine Power
Toyota Rumion के जबरदस्त इंजन सेगमेंट को अगर देखा जाये तो इसमें पावर के लिए 1.5-लीटर K-सीरीज नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है की टोयोटा बाद में इसका बाय-फ्यूल सीएनजी वर्जन भी पेश कर सकती है ऐसे सेगमेंट में इस धांसू कार में जबरदस्त माइलेज देखने को मिल सकता है।

Toyota Rumion Price and Comparison
ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि Toyota Rumion की एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये से 13.49 लाख रुपये तक होगी। रिपोर्ट के अनुसार पता चलता है की Toyota Rumion टोयोटा-सुजुकी वैश्विक गठबंधन के तहत टोयोटा बैज के साथ बेचा जाने वाला तीसरा बैज-इंजीनियर्ड वर्जन होगा। यह कार अपने सेगमेंट में Maruti Suzuki Ertiga, Kia Carens जैसी कारों का मुकाबला करेगी ।