Wednesday, November 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलTata की इस लग्जरी SUV ने मार्केट में जमाया अपना रंग, 27kmpl...

Tata की इस लग्जरी SUV ने मार्केट में जमाया अपना रंग, 27kmpl माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ देखिए कीमत

Tata Punch New Suv Car: Tata की इस लग्जरी SUV ने मार्केट में जमाया अपना रंग, 27kmpl माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ देखिए कीमत, टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ दिनों में अपनी कारों में बड़े बदलाव कर दिए हैं. नई टेक्नोलॉजी और बेहतर माइलेज वाली Tata ने अपनी Tata Punch New Suv को लांच कर दिया है, टाटा कंपनी की तरफ से आने वाली सबसे अपडेटेड और मॉडिफाइड गाड़ी Tata Punch New Suv की कीमत भी कंपनी द्वारा काफी कम रखी गई है।

यह भी पढ़ें :-Tata Nexon पर काल बनकर टूटेंगी Mahindra की XUV200 SUV, दमदार माइलेज और लक्जरी लुक के साथ देखिए फीचर्स

Tata Punch New Suv कार की कीमत देखिए

टाटा पंच के इंजन को अपडेट किया गया है. कंपनी ने नए एमिशन नियमों के तहत इसके इंजन में बदलाव किए हैं, कीमत के बाद की जाए तो एसयूवी सेगमेंट में आने वाली टाटा कंपनी की सबसे अपडेट और बेहतर कार Tata Punch New Suv को भारतीय मार्केट में कंपनी द्वारा 5.99 लख रुपए की कीमत के साथ लांच किया गया है जो कम बजट रेंज के भीतर इस गाड़ी को मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में काफी योग्य और बेहतर विकल्प बना देता है।

Tata की इस लग्जरी SUV ने मार्केट में जमाया अपना रंग, 27kmpl माइलेज और के साथ देखिए कीमत

Tata Punch New Suv कार के एडवांस फीचर्स देखिए

Tata Motors ने हाल ही में पॉपुलर एसयूवी Tata Punch का अपडेटेड वर्जन पेश किया है, Tata Punch New Suv मे आपको 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद मिल जायेंगे। Tata Punch New Suv के बाहरी डिजाइन और फीचर्स भी काफी बेहतर बनाए गए हैं जो इस वर्ष 2023 में अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतर विकल्प बनाता है।

यह भी पढ़ें :-Tata Nexon पर काल बनकर टूटेंगी Mahindra की XUV200 SUV, दमदार माइलेज और लक्जरी लुक के साथ देखिए फीचर्स

Tata Punch New Suv मे मिल रहा है 27kmpl का माइलेज

Tata की इस लग्जरी SUV ने मार्केट में जमाया अपना रंग, 27kmpl माइलेज और के साथ देखिए कीमत, पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में कंपनी द्वारा Tata Punch New Suv को लॉन्च किया गया है जो अपने इसी पावरफुल इंजन की मदद से लगभग 27 किलोमीटर का माइलेज आसानी से देने में सक्षम है जिसमें आपको 1.2 लीटर का पावरफुल इंजन देखने के लिए मिलता है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular