Friday, September 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलTata Punch का सिंहासन छीनने आई Maruti की ये सस्ती कार, पॉवरफुल...

Tata Punch का सिंहासन छीनने आई Maruti की ये सस्ती कार, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे गजब के फीचर्स

Maruti Tour H1 car: Tata Punch का सिंहासन छीनने आई Maruti की ये सस्ती कार, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे गजब के फीचर्स. हम आपको बता दे की अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी एक और कम बजट वाली कार लॉन्च कर दी है. मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में एक और सस्ती कार लॉन्च कर दी है, जो कि 2023 मारुति टूर एच1 है।

Maruti Tour H1 का पॉवर Maruti Tour H1 Power

हम आपको बता दे की सबके दिलो में आग लगाने आ गई ये कार, Maruti की इस कार में आपको दमदार माइलेज मिलने वाला है। इसमें 1.0 लीटर 3-सिलिंडर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन 5,500 आरपीएम पर 66.6 पीएस की मैक्सिमम पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, सीएनजी अवतार में यह कार 5,300 आरपीएम पर 56.6 पीएस की पावर और 3,400 आरपीएम पर 82.1 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इस हैचबैक को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।

Tata Punch का सिंहासन छीनने आई Maruti की ये सस्ती कार, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे गजब के फीचर्स

Maruti Tour H1 के फीचर्स Features of Maruti Tour H1

सबके दिलो में राज करने आ गई मार्केट में ये कार ,हम आपको बता दे की फीचर्स की बात की जाये तो इस कार में कुछ स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है, जैसे ड्यूल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड लिमिटिंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स आदि. कार में प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, आगे और पीछे दोनों यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और एक इंजन इम्मोबिलाइज़र भी दिया गया है. कम कीमत में इसमें काफी फीचर्स दिए गए है।

Maruti Tour H1 की कीमत Maruti Tour H1 price

Tata Punch का सिंहासन छीनने आई Maruti की ये सस्ती कार, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे गजब के फीचर्स, यह मारुती की सबसे सस्ती कार है। अब आम आदमी का कार लेने का सपना पूरा हो जायेंगा। Maruti Suzuki Tour H1 को कंपनी ने भारत में 4.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इसका टॉप वेरिएंट 5.70 लाख रुपये में आता है। यह कार की एक्स-शोरूम कीमत है। इसे कंपनी ने मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मेटैलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट कलर्स में पेश किया है। कंपनी द्वारा दावा गया है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.60 किमी/लीटर और एस-सीएनजी वेरिएंट 34.46 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देता है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular