Maruti Celerio 2023 New Car: Tata Punch की हेकड़ी निकालने आई Maruti की नई Celerio, दमदार माइलेज और पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट में मचा रही भौकाल, मारुति सुज़ुकी भारत की सबसे बड़ी कार ब्रांड है। भारतीय कार खरीदारों के लिए यह अच्छी खबर है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने सेलेरियो सीएनजी कार का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। मारुति की सेलेरियो CNG मॉडल फिलहाल भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है।
यह भी पढ़ें :-Creta से पुरानी दुश्मनी निकालने आ रही Maruti Swift, बेहतरीन फीचर्स और 35kmpl माइलेज के साथ करेंगी ताबड़तोड़ एंट्री
Powerful engine is available in Maruti Celerio
Tata punch को बुरे दिन याद दिलाने आई मार्केट में maruti की celerio कार, Maruti Celerio में आपको दमदार इंजन देखने मिलता है। इस कॉम्पैक्ट हैचबैक कार में एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67पीएस की पॉवर और 89एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन मिलता है. इसके CNG वर्जन में यह इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और यह 56.7PS की पॉवर और 82 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस गाड़ी का माइलेज भी काफी शानदार है।

Tata Punch की हेकड़ी निकालने आई Maruti की नई Celerio, दमदार माइलेज और पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट में मचा रही भौकाल
Strong mileage of Maruti Celerio
हम आपको बता दे की माइलेज की बात करें तो इस सीएनजी वेरिएंट में 35.50 किमी/किग्रा (ARAI) का माइलेज दावा किया गया है, जबकि पेट्रोल का माइलेज 26.68 किमी/लीटर (ARAI) है।
Features available in Maruti Celerio
मार्केट में अपना नाम बनाने आई ये सबसे अच्छी कार, आपके फॅमिली के लिए सबसे अच्छी कार होगी ये कम कीमत मिलेंगे अच्छे फीचर्स Maruti Celerio में आपको अच्छे खासे फीचर्स आपको देखने मिल जाते है। इस कार के फीचर्स के बारे में बताए तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. कार में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :-Splendor का मार्केट डाउन करने आई Bajaj CT 125X बाइक, धांसू लुक और दमदार इंजन के साथ मिल रहे है लाजवाब फीचर्स

Maruti Celerio Price
Tata Punch की हेकड़ी निकालने आई Maruti की नई Celerio, आपको बता दे की Maruti Celerio LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे चार बड़े वेरिएंट्स में मौजूद है. इसका VXi मॉडल सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 7.15 लाख रुपये तक जाती है.